Sunil gavaskar ने दिया बड़ा सुझाव, T20 क्रिकेट में गेंदबाजों को मिले इस बात की छूट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में जारी है । टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बराबरी का मुकाबला रहा है। आईपीएल भी टी 20 क्रिकेट प्रारूप के तहत ही खेला जाता है और माना जाता है कि इस छोटे प्रारूप बल्लेबाजों का दबदबा ज्यादा रहा है। यही वजह है कि कई बार इस प्रारूप में बदलाव की बात उठती रहती है।
हाल ही में इस प्रारूप को लेकर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि टी 20 क्रिकेट बहुत अच्छी स्थिति में है और बदलाव की जरूरत नहीं है लेकिन एक ओवर में दो बाउंसर की अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि टी 20 क्रिकेट बहुत अच्छी स्थिति में है और बदलाव की आवश्यकता नहीं है।
IPL 2020 KXIP vs SRH:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद
उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजों के अनुरुप है लिहाजा तेज गेंदबाजों को हर ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति दी जा सकती है और बाउंड्री थोड़ी बड़ी होनी चाहिए। गावस्कर ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि पहले तीन ओवर में विकेट लेने वाले गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर दिया जा सकता है।
IPL 2020: दिनेश कार्तिक की इस चाल में फंसी CSK, मिली शर्मनाक हार
लेकिन इस प्रारूप में कोई बदलाव की जरूरत मुझे नहीं लगती है। गावस्कर का मानना है कि जैसे गेंदबाज का पैर क्रीज से बाहर होने पर नो बॉल दी जाती है, वैसे नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज पार करने को लेकर नियम होना चाहिए। गौरतलब है कि क्रिकेट मांकडिंग का नियम विवादों में रहा जब गेंदबाज गेंदबाजी करते हुए क्रीज से बाहर होने पर नॉन स्ट्राइक के बल्लेबाज को आउट कर देता है।मांकटिंग के तहत किसी बल्लेबाज का आउट होना खेल भावना के विपरित रहा है।

