Samachar Nama
×

मीठा खाना बन सकता है आपकी मौत का कारण

यूरोप में हुई एक ताज़ा स्टडी के अनुसार खून में शुगर की मात्रा बढ़ने पर इंसान की मौत हो सकती है | इस शोध में चीन , रूस , यूरोप यूनियन , स्पेन , अमेरिका आदि देशो के करीब 12 वैज्ञानिको की टीम जुटी थी, उन्होंने अलग अलग देशो के करीब एक लाख लोगो पर
मीठा खाना बन सकता है आपकी मौत का कारण

यूरोप में हुई एक ताज़ा स्टडी के अनुसार खून में शुगर की मात्रा बढ़ने पर इंसान की मौत हो सकती है | इस शोध में चीन , रूस , यूरोप यूनियन , स्पेन , अमेरिका  आदि देशो के करीब 12 वैज्ञानिको की टीम जुटी थी, उन्होंने अलग अलग देशो के करीब एक लाख लोगो पर रिसर्च किया | इस स्टडी में यह बात विशेष रूप से निकल कर आयी की मधुमेह के जिन रोगियों का शुगर लेवल अक्सर कम – ज़्यादा होता रहता है उनमें जल्दी मौत होने का खतरा ज़्यादा होता उन रोगियों  की तुलना में जिनका शुगर लेवल स्थिर रहता है |इस रिसर्च से जुडी एक रिपोर्ट की मानें तो बच्चों में डायबिटीज के शुरूआती लक्षण 3 साल की उम्र से ही दिख सकते है |मीठा खाना बन सकता है आपकी मौत का कारण

पिछले कई दशकों से मधुमेह के रोगियों में शुगर लेवल मापने का स्टैण्डर्ड glycated haemoglobin (HbA1c)  लेवल चला आ रहा है , जिसका घंटना-बढ़ना ही रोगी की मौजूदा स्थिति को दर्शाता है , हालाँकि कई रोगियों में यह भी देखा गया की उनके शरीर में glycated haemoglobin की बढ़ी हुई मात्रा के बावजूद भी उनके ब्लड में शुगर लेवल स्टेबल था | इस स्टडी को करने के लिए सभी पेशेंट्स को 5 अलग अलग समूहों में बांटा गया और इसे जांचने के लिए HbA1c वरियाबिलिटी स्कोर को आधार माना गया ,  इस स्कोर के अंदर सेक्स , वेट , ऐज , डायबिटीज स्टेज आदि वेरिएबल्स को रखा गया था |

 

इस स्टडी के अनुसार जिन लोगो में डायबिटीज रोग नहीं है उन्हें भी दिन में 1 चम्मच से ज़्यादा एडेड शुगर नहीं लेनी चाहिए, इसके अलावा आर्टिफिशल ट्रांस फैट को भी पूरी तरह से इग्नोर किया जाना चाहिए |इस रिसर्च के अनुसार डायबिटीज पेशेंट्स को लेअन प्रोटीन डाइट , फाइबर ,कच्ची या रोस्टेड सब्ज़ियाँ खानी चाहिए | फलों का कच्चे रूप में सेवन करें यहाँ तक की जूस को भी पूरी तरह अवॉयड करें |मीठा खाना बन सकता है आपकी मौत का कारण

अगर मधुमेह के रोगी है तो हो जाइये सावधान एक हालिया रिसर्च की माने तो जिन लोगो में शुगर का लेवल कम ज़्यादा होता रहता है उनके जल्दी मरने की आशंका ज़्यादा होती है बजाय उन लोगो के जिनका लेवल कांस्टेंट रहता है

Share this story