Samachar Nama
×

अचानक इस प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्‍महत्‍या, क्रिकेट जगत सदमे में

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। जब कोई युवा खिलाड़ी खेलना शुरु करता है तो उसमें विश्व क्रिकेट का भविष्य देखा जाता है। जब वही खिलाड़ी मौत को गले लगा ले तो क्रिकेट जगत को झटका लगना स्वभाविक है। ऐसी ही दिल दुखा देने वाली ख़बर बांग्लादेश क्रिकेट जगत से आई है। कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat
अचानक इस प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्‍महत्‍या, क्रिकेट जगत सदमे में

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। जब कोई युवा खिलाड़ी खेलना शुरु करता है तो उसमें विश्व क्रिकेट का भविष्य देखा जाता है। जब वही खिलाड़ी मौत को गले लगा ले तो क्रिकेट जगत को झटका लगना स्वभाविक है। ऐसी ही दिल दुखा देने वाली ख़बर बांग्लादेश क्रिकेट जगत से आई है।

कांग्रेस नेता से हुई गलती, Virat Kohli को बताया ‘अनुष्का शर्मा का कुत्ता’, फैंस हुए खफा

अचानक इस प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्‍महत्‍या, क्रिकेट जगत सदमे में जहां अंडर 19 क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद सोजिब ने शनिवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली।राजशाही के रहने वाले 21 साल के सोजिब बांग्लादेश की अंडर -19 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके थे, वह स्टैंडबॉय खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे और इसलिए उन्हें प्लेइंग में मौका नहीं मिला था।

अचानक इस प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्‍महत्‍या, क्रिकेट जगत सदमे में 2018 में सोजिब ने शिनेपुकुर के लिए लिस्‍ट ए डेब्‍यू किया हालांकि इसके बाद वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल सके । पर सोजिब को एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे। सोजिब के इस तरह के कदम उठाने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खेल विकास मैनेजर अबु अबु एनाम मोहम्मद दुख जताया है।अबु एनाम का मानना है कि बंगबंधु टी 20 कप में मौका नहीं मिलने के कारण ही सोजिब ने यह कदम उठाया । बीसीबी निदेशक खालीद महमूद ने मोहम्मद सोजिब के आत्महत्या करने से हैरान हैं।

IPL मेगा ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों पर जमकर बरस सकता है पैसा

अचानक इस प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्‍महत्‍या, क्रिकेट जगत सदमे में खालीद महमूद ने कहा , मैंने जो सुना उस पर विश्‍वास नहीं हो रहा है। मुझे यह खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा हैं। इसके साथ ही खालीद महमूद ने सोजिब को एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर करार दिया । बता दें कि सोजिब जैसे युवा खिलाड़ी के द्वारा इस तरह का कदम उठाने से बांग्लादेश क्रिकेट जगत को सीधे तौर पर बड़ा झटका लगा है। तमाम फैंस के बीच भी निराश है।

AUS VS IND: भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डे -नाइट टेस्ट मैच पर मंडराए संकट के बादल

अचानक इस प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर ने कर ली आत्‍महत्‍या, क्रिकेट जगत सदमे में

Share this story