Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी के बीचों बीच आई ये बुरी ख़बर, क्रिकेट जगत रह गया सन्न, आर. अश्विन को लगा गहरा सदमा

चैंपियंस ट्रॉफीका दौर चल रहा है और पूरी टीम इंडिया जोश उत्साह पूर्ण है। पर इसी बीच भारतीय स्पिनर रविंद्रचंद्र अश्विन के लिए बुरी ख़बर आई है जिसके बाद से गमगीन हो गए हैं। बता है की अश्विन के दादा जी एस नारायणसामी का उम्र संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया। दरअसल परिवारिक सूत्र
चैंपियंस ट्रॉफी के बीचों बीच आई ये बुरी ख़बर, क्रिकेट जगत रह गया सन्न, आर. अश्विन को लगा गहरा सदमा

चैंपियंस ट्रॉफीका दौर चल रहा है और पूरी टीम इंडिया जोश उत्साह पूर्ण है। पर इसी बीच भारतीय स्पिनर रविंद्रचंद्र अश्विन  के लिए बुरी ख़बर आई है जिसके बाद से गमगीन हो गए हैं। बता है की अश्विन  के दादा जी एस नारायणसामी का उम्र संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया।

दरअसल परिवारिक सूत्र की जरिए यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि एस नारायणसामी 92 साल के थे, और इनका निधन 27 मई को हुआ है जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

अश्विन  के पिता ने इस बात की जानकारी दी है कि नारायणसामी दक्षिण रेलवे में काम करते थे, साथ बताया है कि ये बढ़े ही क्रिकेट प्रेमी थे। इन्होने अश्विन  के शुरुआती खेल के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवार्हन किया था। इसलिए इस बात से यह माना जा सकता है । अश्विन  के क्रिकेट करियर में इनका योगदान भी महत्वपूर्ण रुप से मिलता है।

रविंद्रचंद्र अश्विन फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैड में गए हुए हैं। इस बीच ये गमगीन कर देने वाली ख़बर उनके लिए आई जब उनके चहते दादा जी का निधन हो गया । चैंपियंस के  28 मई को हुए अभ्यास में  मैच में भारत ने  न्यूजीलैंड को हराया था ।

इस मैच में रविंद्रचंद्र अश्विन  ने अपनी फिटनेस को साबित कर दिया है। अश्विन  ने इस मैच में 6 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया है। बता दें की अपने कंधे की चोट की  वजह से पूरे आईपीएल से बहार थे,पर अभ्यास मैच के  6 ओवर में ही उन्होंने अपनी फिटनेस को पूरी तरह साबित कर दिया है।

चैंपियंस ट्राफी : अभ्यास मैच में भारत को मिली जीत , डकवर्थ लुईस नियम से हुआ मैच का फैसला

Share this story