Samachar Nama
×

विराट के शॉट ऐसे हल कर रहे छात्र-छात्राओं के मैथ्स के सवाल

भारत के युवा कप्तान विराट कोहली हमेसा ख़बरों में बने रहते हैं , अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के बाद श्रीलंका के दौर पर जाने की तैयारी कर रही है । विराट की कोहली हमेशा ने अपनी बल्लेबाजी के लिेए जाने जाते रहे हैं , और इसी वजह से कई बार वे ख़बरों में भी
विराट के शॉट ऐसे हल कर रहे छात्र-छात्राओं के मैथ्स के सवाल

भारत के  युवा कप्तान विराट कोहली हमेसा ख़बरों में बने  रहते हैं , अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के बाद श्रीलंका के दौर पर जाने की तैयारी कर रही है । विराट की कोहली हमेशा ने अपनी बल्लेबाजी के लिेए जाने जाते रहे हैं , और इसी वजह से कई बार वे ख़बरों में भी रहे हैं । पर विराट  इन दिनों विराट कोहली अपने बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि और किसी बात को लेकर ख़बरों में आ गए हैं ।

ये भी पढ़ें: स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उछला इन दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम, अब हो सकता करियर भी चौपट

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली को लेकर तमाम उदाहरण तो अभी से दिए जाने लगे हैं , क्या आप जानते हैं इन दिनों विराट कोहली छात्र छात्रों के गणित के सवालों को हल करने में मददगार हो रहे  हैं , पर अगर आप ये सोच रहे हैं कि विराट कोहली कोई टूयूशन दे रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं ।

विराट के शॉट ऐसे हल कर रहे छात्र-छात्राओं के मैथ्स के सवाल

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का गजब है ये नया लुक जिसकी ख़ूब हो रही है चर्चा, पिक्स देखें  

दरअसल तमाम ट्यूटर विराट कोली की मदद से जाटिल सवालों को हल को किए जाने का कोशिश कर रहे हैं । आप जानते हैं इन दिनों ऑनलाइऩ टीचिंग का जमाना है । इस संदर्भ में प्रसिद्ध टीचरों से यह बात निकलकर सामने आई है कि कोई विषय बोरिंग नहीं होता । और यह टीचर पर निर्भर करता है कि  वह कैसे स्टूडेंट का ध्यान इसपर लगाए ।

विराट के शॉट ऐसे हल कर रहे छात्र-छात्राओं के मैथ्स के सवाल

इंजिनियरिंग और मैनेजमेंट में गोल्ड मेडीलिस्ट अनिता किशोर का कहना है कि हम एक सीजन मे स्टूडेंट को 30 सवाल समझाते हैं और स्टूडेंट की रुचि के अनुसार सवाल रखे जाते हैं । ख़बरों की माने तो स्टूडेंट्स आज ट्रिग्नोमेट्री,  रेशियो ऑफ साइन , कॉस टेन आदि सिखने में बढ़ी मदद मिल रही है  ।

टीचर कहना की बड़ी संख्या छात्र विराट कोहली के फैन हैं इसलिेए वे विराट  कोहली की मदद से आसानी सवालों को समझ लेते हैं , उनकी पढ़ाई आसान  होती जा रही है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story