Samachar Nama
×

कमजोर पड़ चुके आपके शरीर का स्टैमिना बढ़ाने के लाजवाब उपाय, जरूर पढ़े

जयपुर, कहा जाता है कि पहला सुख निरोगी काया। सारे सुखो का इसके बाद ही नंबर आता है। यू कहा जा सकता है कि अच्ची सेहत पाना मतलब सबकुछ पाना होता है। लेकिन आधुनिक जीवनशैली के चलते कोई भी इंसान अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाता है। इसीलिए कई बार हम कहने लगते है
कमजोर पड़ चुके आपके शरीर का स्टैमिना बढ़ाने के लाजवाब उपाय, जरूर पढ़े

जयपुर, कहा जाता है कि पहला सुख निरोगी काया। सारे सुखो का इसके बाद ही नंबर आता है। यू कहा जा सकता है कि अच्ची सेहत पाना मतलब सबकुछ पाना होता है। लेकिन आधुनिक जीवनशैली के चलते कोई भी इंसान अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाता है। इसीलिए कई बार हम कहने लगते है कि यार थकान बहुत हो रही है। दोस्तों इन सब परेशानियों का कारण है शरीर में स्टैमिना का कम हो जाना। हर इंसान यह चाहता है कि उनका शरीर ऊर्जावान बना रहे। कमजोर पड़ चुके आपके शरीर का स्टैमिना बढ़ाने के लाजवाब उपाय, जरूर पढ़े

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस तरह से अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। संतुलित खानपान – शरीर की ताकत के लिए संतुलित भोजन की बहुत आवश्यकता होती है। इसलिए हमारे दैनिक भोजन में हमें कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जिससे हमारे शरीर को ताकत मिल सके। दोस्तो इसके लिए आपको नियमित भोजन में  दालें,. चुकन्दर, भिगा हुआ काला चना, उबाला हुआ अंडा, पनीर, घी, छाछ, दही दूध के साथ ही.सोयाबीन, काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट साथ ही पानच क्रिया को सही रखने के लिए दलिया, हरी सब्जियां व  मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए।Image result for संतुलित भोजन

व्यायाम – हमारे शरीर का स्टेमिना बढाने के लिए हर इंसान को व्ययाम जरूर करना चाहिए जिससे शरीर मे ऊर्जा बनी रहे दोस्तो स्वस्थ रहने के लिए सूर्योंदय से पहले उठ जाना चाहिए। उठने के बाद इंसान को भुजंगासन, धनुरासन और पश्चिमोत्तासन करना चाहिए

आपको इसके लिए किसी प्रशिक्षित व्यक्ति का सहारा लेना चाहिए इसके अलावा आप यू ट्यूब के सहारे से भी ये काम कर सकते है। दोस्तों जरूरी बात तो यह है कि आप अपने शरीर के हमेशा स्वस्थ रखिए क्योंकि शरीर स्वस्थ है तो दुनिया है।

Share this story