Samachar Nama
×

स्किन के लिए वरदान से कम नही है स्ट्रोबेरिज काम में लें फेशियल और टोनर

स्ट्रॉबेरी का जूस स्किन का कलर लाइट करता है और ऐक्ने वगैरह के दाग भी घटाता है। एक बोल में तीन से चार स्ट्रॉबेरी लें और कपड़े में मसलकर इसका जूस निकाल लें। ये जूस पूरे फेस पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें। यह टैनिंग के इफेक्ट को भी कम करता है
स्किन के लिए वरदान से कम नही है स्ट्रोबेरिज काम में लें फेशियल और टोनर

जयपुर । स्किन हम सभी के लिए सबसे पहली प्रयोरती होती है । लादका हो उया लादकी आज दोनों के लिए कसीं की खूबसूरती बहयुत ,मायने रखती है । जितना ध्यान लादकियन अपनी स्किंब का रखती है उससे भी कई ज्यादा ध्यान लड़के अपनी स्किन का रख्त5ए हैं । स्किन के लिए वरदान से कम नही है स्ट्रोबेरिज काम में लें फेशियल और टोनर
ऐसे में आज हम आपको बतान्रे जा रहे हैं ई बारिश में आप पनिओ स्की8न की लहू7ब्सुरती को कैसे बना कर रख सकते हैं । स्ट्रोबेरी का सेवन हम सभी ने कभी आ कभी किया है यह विटामिन सी से ब्यहरपुर रहती है । पर क्या आप जानते हैं की यह किन केक लिए कितनी फायदे मंद चीज़ है । स्किन के लिए वरदान से कम नही है स्ट्रोबेरिज काम में लें फेशियल और टोनर
स्ट्रॉबेरी का जूस स्किन का कलर लाइट करता है और ऐक्ने वगैरह के दाग भी घटाता है। एक बोल में तीन से चार स्ट्रॉबेरी लें और कपड़े में मसलकर इसका जूस निकाल लें। ये जूस पूरे फेस पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें। यह टैनिंग के इफेक्ट को भी कम करता है। स्किन के लिए वरदान से कम नही है स्ट्रोबेरिज काम में लें फेशियल और टोनर
ग्रीन टी में ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जो एजिंग के इफेक्ट को जल्दी नहीं आने देते। स्ट्रॉबेरी और ग्रीन टी फेस मास्क से झुर्रियां, बारीक रेखाएं नजर नहीं आतीं साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है।

स्किन के लिए वरदान से कम नही है स्ट्रोबेरिज काम में लें फेशियल और टोनर
Woman in a white dress eating delicious strawberry yoghurt.

मुट्ठीभर स्ट्रॉबेरी लेकर जूस निकाल ले। इसमें 100 एमएल गुलाबजल लेकर इसमें दो चम्मच स्ट्रॉबेरी का जूस मिलाएं। सोने से पहले रुई से इसे चेहरे पर लगा लें। यह हर स्किन टाइप के लिए बढ़िया टोनर के रूप में काम करता है। इसका रोजाना इस्तेमाल करें लेकिन ध्यान रखें कि नाइट क्रीम के साथ न लगाएं।

स्ट्रॉबेरी का जूस स्किन का कलर लाइट करता है और ऐक्ने वगैरह के दाग भी घटाता है। एक बोल में तीन से चार स्ट्रॉबेरी लें और कपड़े में मसलकर इसका जूस निकाल लें। ये जूस पूरे फेस पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें। यह टैनिंग के इफेक्ट को भी कम करता है स्किन के लिए वरदान से कम नही है स्ट्रोबेरिज काम में लें फेशियल और टोनर

Share this story