Samachar Nama
×

भारत के लिए U19 Asia Cup में यह खिलाड़ी बना हीरो दिलाया खिताब

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर भारत विजयी बना है। जीत दिलाने में फिरकी गेंदबाज़ अथर्व अंकोलेकर का सबसे बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने 5 विकेट लिए । अंडर 19 टीम के हीरो अर्थव की कहानी संघर्ष से भरी हुई है उनकी मांग मुंबई में सरकारी बस कंडक्टर हैं। यही नहीं नौ साल पहले ही इस खिलाड़ी ने अपने पिता को खोया है।
भारत के लिए U19 Asia Cup में यह खिलाड़ी बना हीरो दिलाया खिताब

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) बीते दिन भारतीय अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश को मात देकर एशिया कप को अपने नाम किया है। खेले गए मुकाबले में भारत ने 106 रनों के मामूली स्कोर बचाया और 5 रनों से जीत दर्ज की । टीम इंडिया को इस जीत दिलाने में फिरकी गेंदबाज़ अथर्व अंकोलेकर का सबसे बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने 5 विकेट लिए । भारत के लिए U19 Asia Cup में यह खिलाड़ी बना हीरो दिलाया खिताब भारत ने पहले खेलते हुए 105 रन बनाए थे और अथर्व की गेंदबाज़ी के दम पर बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका गया। बता दें कि अथर्व ने 8 ओवर डाले जिनमें से 2 मेडन रहे। उन्‍होंने 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए इस प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

भारत के लिए U19 Asia Cup में यह खिलाड़ी बना हीरो दिलाया खिताब उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में 4 मैच से 12 विकेट चटकाए और गेंदबाजों में सबसे ऊपर रहे। भारत के विजेता बनने में उनका बड़ा योगदान रहा। अंडर 19 टीम के हीरो अर्थव की कहानी संघर्ष से भरी हुई है महाराष्ट्र के रहने वाले इस खिलाड़ी ने अपने पिता को 9 साल पहले ही खोया है और मां उनकी मुंबई में सरकारी बस कंडक्टर हैं।बेटे के लिए ही मांग ने सपने देखे और उसे यहां तक भेजा । भारत के लिए U19 Asia Cup में यह खिलाड़ी बना हीरो दिलाया खिताब बता दें कि 18 साल के अथर्व मुंबई के रिजवी कॉलेज में सैकेंड ईयर के छात्र हैं। करीब 9 साल पहले उन्होंने एक अभ्यास मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया था। अथर्व ने इंडिया अंडर 19 टीम के लिए अभी 7 मैच खेले हैं और 15 विकेट लिए हैं। गौर किया जाए तो अंडर 19 एशिया कप टूर्नामेंट उनके लिए काफी बढ़िया रहा हैजहां उन्होंने 12 विकेट लिए हैं।इस खिलाड़़ी को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। भारत के लिए U19 Asia Cup में यह खिलाड़ी बना हीरो दिलाया खिताबU

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर भारत विजयी बना है। जीत दिलाने में फिरकी गेंदबाज़ अथर्व अंकोलेकर का सबसे बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने 5 विकेट लिए । अंडर 19 टीम के हीरो अर्थव की कहानी संघर्ष से भरी हुई है उनकी मांग मुंबई में सरकारी बस कंडक्टर हैं। यही नहीं नौ साल पहले ही इस खिलाड़ी ने अपने पिता को खोया है। भारत के लिए U19 Asia Cup में यह खिलाड़ी बना हीरो दिलाया खिताब

Share this story