bayley versus alexa bliss stomping ground 2019

नमस्कार दोस्तो, आप सब बेसब्री से इंताजर कर रहे होंगे, WWE Stomping Grounds ppv के एपिसोड का, जो कि शुरू होने वाला ही थोडी है देर में। हम सबको WWE की नई PPV का शुरू होने का और इसके मैच का हिस्सा होने का। बस कुछ ही देर में इसका आगाज होने वाला हैं
इस नई पीपीवी का अगला ही मैच बहुत बड़ा होने वाल हैं और अगला मैच हैं बेली बनाम एलेक्सा ब्लिस (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) के बीच। आइए चलते हैं मैच की तरफ।
मैच के लिए सबसे पहले एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रास आई हैं और अब आ रही हैं बेली। मैच के लिए बेल बज गई हैं और बेली ने मैच शुरू होते ही बेली ने पंच मारने शुरू कर दिए हैं। बेली काफी गुस्से में लग रही हैं और लिजिए बेली ने एलेक्सा को फेस फर्स्ट दे दिया।
अब एलेक्सा ने मैच में वापसी की और बेली पर हमला शुरू कर दिया है। ये क्या एलेक्सा ने बेली को थप्पड़ मार दिया। इस बात से गुस्सा आ गया और बेली ने क्लोजलाइन मारकर कवर किया लेकिन एलेक्सा ने किक आउट कर दिया हैं। अब एलेक्सा ने स्टील पोस्ट पर शोल्डर को बेली के पटक दिया।
लेकिन तुरंत ही बेली ने बैक सुपलैक्स मारकर एलेक्सा को कवर किया लेकिन एलेक्सा एक बार फिर बच गई।
बेली को किक मारकर एलेक्सा अब टॉप रोप पर चढ़ गई है लेकिन निकी क्रास ने थोड़ा दखल दी। इसका फायदा उठाकर एलेक्सा को बेली टू बेली लगाकर ये मैच अपने नाम कर लिया हैं।
विजेता- बेली