Samachar Nama
×

खसरे की बीमारी से रहें आप भी सावधान अंधेपन और निमोनिया का बन सकता है क

यह बीमारी छोटे बच्चे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है , जिनको विटामिन ए की कमी ,पोषक तत्वों की कमी और जिन लोगों को एड्स कीबीमारी होती है उनको बहुत जल्द होती है । गर्भवती को इस बीमारी से बचने का विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी है इसका सीधा असर बच्चे पर देखने को मिलता है ।
खसरे की बीमारी से रहें आप भी सावधान अंधेपन और निमोनिया का बन सकता है क

जयपुर । खसरा जिसको कई लोग मीजल्स के नाम से भी जानते हैं । यह कोई आम बीमारी नही है बल्कि यह काफी घातक बीमारी का नाम है । यह बीमारी कई बार महामारी का रूप भी ले चुकी है और कई बार देश में इस बीमारी को लेकर हाई अलर्ट भी जारी किया जा चुका है । इस बात से आप इस बीमारी की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं । यह बीमारी बारिश के मौसम में काफी तेज़ी से फेलती है ।

खसरे की बीमारी से रहें आप भी सावधान अंधेपन और निमोनिया का बन सकता है क

खसरा एक संक्रामक वायरल बीमारी में से एक है सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन के उपलब्ध होने के बावजूद यह बीमारी विश्व स्तर पर छोटे बच्चों की मृत्यु का एक बड़ा कारण बनी हुई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, खसरा संक्रमित व्यक्तियों के खांसी या छींक के साथ निकलने वाली बूंदों के हवा में फैलने व दूसरे व्यक्ति के इसके संपर्क में आने से फैलता है। इस रोग के प्रारंभिक लक्षण 10 से 12 दिनों बाद दिखाई देते हैं।

खसरे की बीमारी से रहें आप भी सावधान अंधेपन और निमोनिया का बन सकता है क

इस बीमारी के लक्षण ?

तेज बुखार, नाक बहना, आंखें लाल होना, मुंह के अंदर छोटे सफेद धब्बे आना शामिल हैं। कई दिनों बाद पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर दाने आना शुरू हो जाते हैं जो लाल रंग के होते हैं। ये दाने चेहरे और ऊपरी गर्दन से शुरू होकर धीरे-धीरे शरीर के निचले भाग की ओर फैलते हैं। खसरे की बीमारी से रहें आप भी सावधान अंधेपन और निमोनिया का बन सकता है क

खसरे के गंभीर रूप लेने पर कई शारीरिक जटिलताएं जैसे अंधापन, एन्सेफलाइटिस ,डायरिया, शरीर में पानी की बहुत ज्यादा कमी, निमोनिया जैसी सांस से जुड़ी बीमारी हो सकती है। खसरे की बीमारी से रहें आप भी सावधान अंधेपन और निमोनिया का बन सकता है क

यह बीमारी छोटे बच्चे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है , जिनको विटामिन ए की कमी ,पोषक तत्वों की कमी और जिन लोगों को एड्स कीबीमारी होती है उनको बहुत जल्द होती है । गर्भवती को इस बीमारी से बचने का विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी है इसका सीधा असर बच्चे पर देखने को मिलता है । इस बीमारी के कारण बच्चा अंधा , कमज़ोर पैदा हो सकता है या फिर गर्भपात की भी आ संका होती है ।

 

यह बीमारी छोटे बच्चे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है , जिनको विटामिन ए की कमी ,पोषक तत्वों की कमी और जिन लोगों को एड्स कीबीमारी होती है उनको बहुत जल्द होती है । गर्भवती को इस बीमारी से बचने का विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी है इसका सीधा असर बच्चे पर देखने को मिलता है । खसरे की बीमारी से रहें आप भी सावधान अंधेपन और निमोनिया का बन सकता है क

Share this story