Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के बाद 162 रन , कप्तान मैथ्यूज भी पावेलियन पहुंचे

क्रिकेट का फीवर प्रशंसकों चढ़ा हुआ है और दौर चल रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का । मैदान के चारों ओर से छक्कों और चौकों की आवाज सुनाई दे रही है । चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में दर्शकों से मैदान खचाखच भरे हुए हैंं। चैंपियंस ट्रॉफी का इन दिनों अंतिम पड़ाव जारी है। जल्द ही क्रिकेट
चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के बाद 162 रन , कप्तान मैथ्यूज भी पावेलियन  पहुंचे

क्रिकेट का फीवर  प्रशंसकों चढ़ा हुआ है और दौर चल रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का । मैदान के चारों ओर से छक्कों और चौकों  की आवाज सुनाई दे रही है । चैंपियंस  ट्रॉफी के मैचों में दर्शकों से मैदान खचाखच भरे हुए हैंं। चैंपियंस ट्रॉफी का  इन दिनों अंतिम पड़ाव जारी है।

जल्द ही क्रिकेट की दुनिया को एक नया चैंपियन मिल जाएगा, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को अपने साथ ले जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी अबतक हुए सभी मुकाबले बड़े ही रोंमांचक रहे हैं। और इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में भी रोमांचक मुकाबले देखने को  मिलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में आज भी एक ऐसा ही रोमांचक मैच खेला जा  पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच।

आज  के मैच में  पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता था  पर  कप्तान सरफराज अहमद ने पहले  गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।  श्रीलंका की ओर से ओपनर  बल्लेबाज के रुप में  निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका मैदान पर उतरे ।  पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर शातिर गेंदबाज  मोहम्मद आमिर ने फेंका ।

इस मैच में श्रीलंका का पहला महत्वपूर्ण बड़ा  विकेट दनुष्का गुणातिलका  के रुप में  गिरा । गुणातिलका  ने 20 बॉल में 13 रन की पारी  का योगदान अपनी टीम के लिए  दिया । इनका विकेट पाक गेंदबाज जुनैद खान ने लिया, दरअसल  दनुष्का गुणातिलका शोएब मलिक को कैच करवा बैठे  और अपना विकेट खो दिया ।

  श्रीलंका को दूसरा झटका कुसाल मेंडिस के रुप में लगा । इन्होंने  27 रन की पारी इस मैच में खेली, पाक गेंदबाज हसन अली ने इनका विकेट लिया । इसके बाद श्रीलंका का तीसरा महत्वपूर्ण विकेट  विकेट दिनेश चंडीमल के रुप में गिरा । इस मैच में यह शून्य पर ही आउट हो गए, इनका विकेट पाक गेंदबाज  फहीम अशरफ ने लिया। चौथा विकेट एंजेलो मैथ्यूज के रुप में गिरा, उन्होंने 39 रनकी पारी खेली । श्रीलंका का पांचवा विकेट धनंजया डे सिल्वा के रुप में गिरा ये 1 रन पर आउट हुए। श्रीलंका का छंठवा विकेट निरोशन डिकवेला के रुप में गिरा, इन्होंने 73 रन की पारी खेली।। ख़बर लिखे जाने तक श्रीलंका का स्कोर 34 ओवर में 06 विकेट खोकर  165 रन है।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

 चैंपियंस ट्रॉफी: निरोशन डिकेवाला ने ठोकी अर्द्धशतकीय पारी, श्रीलंका का स्कोर 100 के पार

चैंपियंस ट्रॉफी : कुसाल मेंडिस और चंडीमल का विकेट गिरा, श्रीलंका का स्कोर 83 रन

जानिए वो कौन सा रिकॉर्ड है जिसे बनाकर विराट और धवन ने जीता सबका दिल!

चैंपियंस ट्रॉफी: दनुष्का गुणातिलका के रुप में श्रीलंका को लगा पहला झटका

चैंपियंस ट्रॉफी: डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका ओपनर बल्लेबाज, पाक के मोहम्मद अामिर ने डाला पहला ओवर

Share this story