Samachar Nama
×

IND vs SL : श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर आउट, भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लगा

भारत श्रीलंका दौरे पर है गॉले में क्रिकेट पहला टेस्ट मैच जारी है और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है भारतीय टीम के 600 रन के जवाब में श्रीलंका टीम अपनी पारी में संर्घष करती हुई नजर आ रही है । और दूसरे दिन श्रीलंका टीम का स्कोर
IND vs SL :   श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर आउट, भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लगा

भारत श्रीलंका दौरे पर है गॉले में क्रिकेट पहला टेस्ट मैच जारी है और श्रीलंका के  खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है  भारतीय टीम के 600 रन के जवाब में श्रीलंका टीम अपनी पारी में संर्घष करती हुई नजर आ रही है । और दूसरे दिन श्रीलंका  टीम का स्कोर 154 पर पांच विकेट रहा था और आज मैच का तीसरा दिन है ।

ये भी पढ़ें : कोच भले ही ना बन पाएं हो सहवाग पर अब खेल मंत्रालय ने सौंप दिया है ये बड़ा काम

मैच  के तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम दवाब के बावजूद उससे उभरने की कोशिश करती हुई नजर आई । आज के दिन का पहला ओवर उमेश यादव ने फेंका । मैच में एंजेलोंं मैथ्यूज शतक  की   ओर बढ़ते जा रहे थे, ऐसे समय में रवींद्र जडेजा ने  टीम के लिए महत्वपूर्ण सफलता दिलाई , और उन्होंने मैथ्यूज का महत्वपूर्ण विकेट लिया, मैथ्यूज 83 रन पर 11 चौके एक छक्का लगाकर आउट हुए। ये कप्तान कोहली  को कैच करवा बैठे थे । परेरा ने अक्रमाक रुख  अपनाते हुए अर्द्धशतक पूरा किया 64 रन बनाए । वहीं परेरा ने 92 रन की पारी खेली।

ये भी पढे़ें:  Video: जब इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने अंपायर के साथ किया था कुछ ऐसा, जिसे देखकर सब चौंक गए थे

इस तरह  भारत की पहली पारी में धवन की 190 और पुजारा 153 रन की पारी महत्वपूर्ण रही हैं ।  तीसरे दिन श्रीलंका टीम की पहली पारी 291 रन पर  आउट हो गई, लंच के बाद  श्रीलंका का 9 विकेट गिरा और चोट की वजह से गुणरत्ने बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे ।  श्रीलंका की ओर से एंजोलो मैथ्यूज ने 83 , रंगना हेराथ 9 रन था, और लाहिरु कुमार  2 रन बनाए ।

ये भी पढे़ें : इस मशहूर क्रिकेटर की ब्यूटीफुल Wife ने अपनी Hot अदाओं से किया सबको घायल, हर लड़का छिड़क रहा है जान!

और की ओर से जडेजा ने तीन और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए , और उमेश यादव , आश्विन और पांड्य ने 1 -1 विेकेट लिया । मैच में दूसरे पारी  में शुरु हो चुकी है , और भारत की ओर से धवन अभिमन्यु मुकुंद क्रीज पर  आए , भारत की दूसरी पारी में पहला विकेट धवन के रुप में गिर गया । भारत का स्कोर  5 ओवर के बाद 19 रन पर 1 विकेट है। मुकुंद और पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं ।

  खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story