Samachar Nama
×

SRH vs RCB :सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आरसीबी 7 साल बाद करपाई ये कमाल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के छठे मैच के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से मात देने का काम किया।14 वें सीजन के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी हार रही है, इससे पहले उसने केकेआर के खिलाफ मैच गंवाया था। वहीं आरसीबी की लगातार दूसरी जीत रही है ।
SRH vs RCB :सनराइजर्स  हैदराबाद को मात  देकर आरसीबी 7 साल बाद  करपाई ये कमाल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के छठे मैच के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से मात देने का काम किया।14 वें सीजन के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी हार रही है, इससे पहले उसने केकेआर के खिलाफ मैच गंवाया था। वहीं आरसीबी की लगातार दूसरी जीत रही है ।

IPL 2021 के बीच Babar Azam ने Virat Kohli को दिया बड़ा झटका, खत्म कर दी बादशाहत

SRH vs RCB :सनराइजर्स  हैदराबाद को मात  देकर आरसीबी 7 साल बाद  करपाई ये कमाल पहले मैच के तहत बैंगलोर ने मुंबई पर जीत दर्ज की थी। आरसीबी ने 7 साल बाद लीग एक सीजन में लगातार दो शुरआती मैच जीतने का कमाल किया है। मुकाबले की बात की जाए तो आरसीबी ने पहले खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए।

IPL 2021, KKR vs MI: राहुल चाहर ने बताया क्यों वह किसी बल्लेबाज से खौफ नहीं खाते

SRH vs RCB :सनराइजर्स  हैदराबाद को मात  देकर आरसीबी 7 साल बाद  करपाई ये कमाल मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली ।वहीं इसके जवाब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना सकी। हैदराबाद को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में बड़ा हाथ शाहबाज अहमद का रहा ,जिन्होंने दो ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ,हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। काइल जैमीसन को एक विकेट मिला।

IPL 2021: कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में कर्फ्यू, जानिए क्या वानखेड़े में होने वाले मैचों पर पड़ेगा असर?

SRH vs RCB :सनराइजर्स  हैदराबाद को मात  देकर आरसीबी 7 साल बाद  करपाई ये कमाल मुकाबले में आरसीबी की ओर से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन देखने मिला है ।लगातार जीत दर्ज कर आरसीबी ने खिताब की दावेदारी मजबूत करने का काम कर रही है। बता दें कि आरसीबी आईपीएल में अभी तक एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।पिछले सीजन के तहत टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।वहीं वह आखिरी बार साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी।तमाम फैंस 14 वें सीजन के तहत भी बैंगलोर के चैंपियन बनने की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे तरह से टीम ने प्रदर्शन किया है उससे लगता भी है कि वह कामयाब हो सकती है।SRH vs RCB :सनराइजर्स  हैदराबाद को मात  देकर आरसीबी 7 साल बाद  करपाई ये कमाल

Share this story