SRH vs KXIP : हैदराबाद के खिलाफ छाए रवि बिश्नोई, IPL करियर का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। युवा भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। बता दें कि आईपीएल 2020 के 22 वे मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कांटे की टक्कर का मैच हुआ ।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहते हुए पहला ही आईपीएल खेल रहे बिश्नोई ने हैदराबाद के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया। रवि बिश्नोई ने मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 29 रन देकर 3 विकेट लिए। बिश्नोई ने इस दौरान डेविड वॉर्नर (52), जॉनी बेयरस्टो(97) और अब्दुल समद का विकेट लिया।
IPL 2020: 7.8 करोड़ के Kedar Jadhav हैं फ्लॉप बल्लेबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद के ये महत्वपूर्ण विकेट लिए, बेयरस्टो को तो उन्होंने शतक भी नहीं पूरा करने दिया। बता दें कि मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । हैदराबाद ने पहले खेलते हुए वॉर्नर और बेयरस्टो की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए । हैदराबाद के लिए 55 गेंदों में 97 रनों की पारी जॉनी बेयरस्टो ने खेली तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 40 गेंदों में 52 रन बनाए।
Sunil gavaskar ने दिया बड़ा सुझाव, T20 क्रिकेट में गेंदबाजों को मिले इस बात की छूट
गौरतलब है कि रवि बिश्नोई अंडर 19 विश्व कप में घातक प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए थे । उस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनके उस प्रदर्शन देखते हुए ही सीजन आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपने साथ शामिल किया। रवि बिश्नोई ने आईपीएल की शुरुआती मैचों में ही शानदार प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया है कि उन पर पंजाब द्वारा लगाया दाव बेकार नहीं गया है।

