Samachar Nama
×

Sports Minister Rijiju ने खो खो राष्ट्रीय शिविर का किया उद्घाटन

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को भारतीय खो खो महासंघ और अल्टीमेट खो खो लीग द्वारा फरीदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी कैम्पस में लगने वाले नेशनल खो खो कैम्प का उद्घाटन किया। ये कैम्प 18 जनवरी से 16 फरवरी तक मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और एसजीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा। जहां
Sports Minister Rijiju ने खो खो राष्ट्रीय शिविर का किया उद्घाटन

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को भारतीय खो खो महासंघ और अल्टीमेट खो खो लीग द्वारा फरीदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी कैम्पस में लगने वाले नेशनल खो खो कैम्प का उद्घाटन किया। ये कैम्प 18 जनवरी से 16 फरवरी तक मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और एसजीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा। जहां 18 महिला खिलाड़ियों समेत 138 खिलाड़ियों को बेहद अनुभवी विशेषज्ञों की निगरानी में लगभग एक महीने कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। इस कवायद का मकसद बेहतरीन ट्रेनिंग और देखरेख के जरिये ऐसे एथलीट्स की पौध तैयार करना है, जो आने वाले समय में इस खेल के चैंपियन बन कर उभरें।

इस मौके पर मंत्री रिजिजू और भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे। इनमें ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, भारत के लिए ओलंपिक में लगातार दो बार पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी सुशील कुमार के अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।

खेल मंत्री रिजिजू ने कहा, “मुझे हमेशा से लगता है कि खेल विज्ञान ही खेलों का भविष्य है। अगर भारत को खेल महाशक्ति बनाना है, तो हर खेल को विकसित करना होगा। खासतौर पर खो-खो जैसे रफ्तार पर आधारित देसी खेल। फेडरेशन और अल्टीमेट खो-खो ने इतने कम वक्त में इतना विस्तृत कार्यक्रम शुरू करके एक सराहनीय काम किया है। मैं सुधांशु (मित्तल) के साथ-साथ अमित बर्मन जी को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया। भारतीय खेलों को कॉरपोरेट जगत की मदद की जरूरत है और अमित जी की मौजूदगी इस दिशा में बिल्कुल सही कदम है।”

न्यूज स्त्रोतआईएएनएस

Share this story

Tags