Samachar Nama
×

वैज्ञानिकों ने बनाया खास फिल्टर जिससे समंदर का पानी होगा पीने लायक

जयपुर। धरती पर पानी होने के बाद भी इंसान प्यासे घुम रहे है। इसका कारण है साफ पानी धरती पर पीने लायक 2 प्रतिशत ही है और बाकी पानी बहुत ही खारा है। जिससे इंसान नहीं पी सकता है। लेकिन वैज्ञानिक तकनीक के जरीये समुद्र के खारे जल को भी अब जल्दी ही पीने योग्य
वैज्ञानिकों ने बनाया खास फिल्टर जिससे समंदर का पानी होगा पीने लायक

जयपुर। धरती पर पानी होने के बाद भी इंसान प्यासे घुम रहे है। इसका कारण है साफ पानी धरती पर पीने लायक 2 प्रतिशत ही है और बाकी पानी बहुत ही खारा है। जिससे इंसान नहीं पी सकता है। लेकिन वैज्ञानिक तकनीक के जरीये समुद्र के खारे जल को भी अब जल्दी ही पीने योग्य बना सकेगा। वैज्ञानिकों ने की कई शोध करके एक ऐसा खास फिल्टर तैयार किया है जिससे समुद्र के पानी को मीठे पानी बदला जा सकता है। आपको बता दे कि यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह उपकरण बनाया है।वैज्ञानिकों ने बनाया खास फिल्टर जिससे समंदर का पानी होगा पीने लायक

इससे समंदर की गंदगी और दूषित कण को छानने में सफलता मिली है। वैज्ञानिकों की यह खोज भविष्य के लिए वरदान क साबित हो सकती है। जिससे धरती पर इंसानों के लिए भरपूर पानी रहेगा। अभी संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी देते हुये कहा कि 2025 तक दुनिया के करीब 1.20 अरब लोगों को साफ पानी की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।  लेकिन जर्नल नेचर नैनोटेक्नॉलजी में प्रकाशित इस शोध से इस मुश्किल का हल निकालीया है।वैज्ञानिकों ने बनाया खास फिल्टर जिससे समंदर का पानी होगा पीने लायक

शोधकर्ताओँ ने जानरकारी देते हुये कहा कि इस खास फिल्टर से पानी से नमक को निकाला जा सकता है और उसे पीने योग्य बनाया जा सकता है। जलवायु परिवर्तन के कारण पानी की आपूर्ति पर असर पड़ा है। इसकी हल निकालने के लिए कई देश डीसैलिनैशन पर काफी खर्च कर रहे हैं। मैनचेस्टर के इस शोध से डीसैलिनैशन तकनीक को और बेहतर करके यह खोज की है।वैज्ञानिकों ने बनाया खास फिल्टर जिससे समंदर का पानी होगा पीने लायक

Share this story