Samachar Nama
×

आईएसएल में स्पेनिश प्रशिक्षकों का होगा रुतबा

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी पांचवें सीजन में स्पेन के प्रशिक्षकों का रुतबा देखने को मिलेगा। लीग के पांचवें सीजन में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों में से पांच के कोच स्पेन के हैं। पिछले सीजन में भी स्पेन की फुटबाल प्रणाली, एफसी गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा और दिल्ली डायनामोज के मिग्युएल एंजेल
आईएसएल में स्पेनिश प्रशिक्षकों का होगा रुतबा

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी पांचवें सीजन में स्पेन के प्रशिक्षकों का रुतबा देखने को मिलेगा। लीग के पांचवें सीजन में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों में से पांच के कोच स्पेन के हैं। पिछले सीजन में भी स्पेन की फुटबाल प्रणाली, एफसी गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा और दिल्ली डायनामोज के मिग्युएल एंजेल पुर्तगाल के माध्यम से देखने को मिली थी।

लोबेरो की टीम ने पिछले सीजन में शानदार खेल दिखाया तो वहीं मिग्युएल की डायनामोज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

इस साल भी गोवा की टीम में स्पेन की फुटबाल की झलक देखने को मिलेगी। टीम के सहायक कोच जीसस टाटो ने यहां मीडिया-डे में कहा, “हमारा मकसद जीतना है, लेकिन हम साथ में ही शानदार फुटबाल खेलना चाहते हैं। पिछले सीजन, प्रशंसकों ने हमारी फुटबाल का आनंद उठाया था। हम उसी तरह की फुटबाल खेलने की कोशिश करेंगे क्योंकि हमारे लिए जरूरी है कि हम फुटबाल का आनंद उठाएं।”

डायनामोज ने पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद मिग्युएल से नाता तोड़ा लिया था लेकिन इस सीजन में भी उसके खेल में स्पेनिश फुटबाल का रूप देखने को मिलेगा क्योंकि टीम ने इस साल मिग्युएल के स्थान पर स्पेन के ही जोसेफ गोमबाऊ को टीम को कोच नियुक्त किया है।

गोमबाऊ ने कहा, “आप जब स्पेन से होते हैं तो आप एक नीश्चित मानसिकता को लेकर बड़े होते हैं। मैं बार्सिलोना अकादमी में रहा हूं और फुटबाल को एक निश्चित तरह से समझता हूं। अगर आप इंग्लिश कोच के पास जाएंगे तो उनकी सोच और खेल की समझ अलग होगी। हर देश की अपनी एक स्टाइल है और जो कोच उन देशों से आते हैं वह उसी स्टाइल को लागू करते हैं।”

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story

Tags