Samachar Nama
×

SP Balasubrahmanyam का हुआ निधन, काफी वक्त से कोरोना वायरस से लड़ रहे थे जंग

मनोरंजन जगत के लिए 2020 के बुरे सपने की तरह है। हर कोई इस साल को अपनी स्मृति से निकालना चाहता है। इस साल मनोरंजन जगत ने अपने कई कलाकारों को खो दिया है। इस बीच बॉलीवुड के गलियारों से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के जाने माने गायकों में से
SP Balasubrahmanyam का हुआ निधन, काफी वक्त से कोरोना वायरस से लड़ रहे थे जंग

मनोरंजन जगत के लिए 2020 के बुरे सपने की तरह है। हर कोई इस साल को अपनी स्मृति से निकालना चाहता है। इस साल मनोरंजन जगत ने अपने कई कलाकारों को खो दिया है। इस बीच बॉलीवुड के गलियारों से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के जाने माने गायकों में से एक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

Singer SP Balasubrahmanyam dies at 74

74 साल की उम्र में बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में काफी ज्यादा दुःख का माहौल है। आपको बता दे बालासुब्रमण्यम  5 अगस्त को कोरोना वायरस की चपेट में आ गये थे जिसके बाद उनकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ गयी थी। हलाकि 13 सितंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी। लेकिन उनकी सेहत में ज्यादा सुधार नहीं आया था। उनके बेटे ने उनकी सेहत को लेकर लगातार उनकी हेल्थ की अपडेट देते रहते थे।

SP Balasubrahmanyam extremely critical: Hospital

फिल्ममेकर वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर बालासुब्रमण्यम के निधन की जानकारी देते हुए ट्विट किया – #RIPSPB 1:04pm। बालासुब्रमण्यम को काफी वक्त तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वही सलमान खान ने हाल उनकी हेल्थ  और रिकवरी की दुआ मांगी वही अपने करियर की सफलता का उन्हें श्र्ये भी दिया। उनके निधन के बाद सबसे बड़ा झटका सलमान को ही लगा है।

Playback singer S P Balasubrahmanyam's health condition 'extremely  critical' | Deccan Herald

बालासुब्रमण्यम की निधन की खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड के गलियारों से भी रिएक्शन आने शुरू हो गये है। हर कोई उनके निधन को मनोरजन जगत की एक बड़ी नुकसान बता रहा है। बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में अब तक 4 हजार से ज्यादा गाने गा चुके है। 

Share this story