Samachar Nama
×

Kim Ki duk dies: दक्षिण कोरिया के डायरेक्टर Kim Ki Duk कोरोना वायरस से निधन, शोक में इंडस्ट्री

साल 2020 जाते जाते और भी झटके देता जा रहा है। हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों के निधन की खबर सामने आई है। अब एक और मशहूर डायरेक्टर के निधन की खबरों ने हर किसी को दुखी कर दिया है। अब दक्षिण कोरिया के जाने माने निर्देशक और फिल्म मेकर किम
Kim Ki duk dies: दक्षिण कोरिया के डायरेक्टर Kim Ki Duk कोरोना वायरस से निधन, शोक में इंडस्ट्री

साल 2020 जाते जाते और भी झटके देता जा रहा है। हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों के निधन की खबर सामने आई है। अब एक और मशहूर डायरेक्टर के निधन की खबरों ने हर किसी को दुखी कर दिया है। अब दक्षिण कोरिया के जाने माने निर्देशक और फिल्म मेकर किम की डुक का निधन हो गया है। किम की डुक अब हमारे बीच नहीं रहे। किम की डुक का निधन 59 साल की उम्र में हुआ है। Kim Ki duk dies: दक्षिण कोरिया के डायरेक्टर Kim Ki Duk कोरोना वायरस से निधन, शोक में इंडस्ट्रीकिम की डुक के निधन की पुष्टि कोरियन हेराल्ड ने दी है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि किम की डुक पिदले काफी समय से बीमार थे उनको कोरोना वायरस से पिछले दिनों पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से उनकी सेहत और भी खराब होती जारही थी।Kim Ki duk dies: दक्षिण कोरिया के डायरेक्टर Kim Ki Duk कोरोना वायरस से निधन, शोक में इंडस्ट्री किम की डुक कुछ समय पहले ही लातविया पहुंचे थे यहां पहुंचने के बाद उनकी हालत और भी खराब हो गई थी। आज किम की डुक के निधन से ​दीक्षण कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आज उनके चाहने वाले उनके निधन की खबर सुनकर शो में डूब गए है।Kim Ki duk dies: दक्षिण कोरिया के डायरेक्टर Kim Ki Duk कोरोना वायरस से निधन, शोक में इंडस्ट्री अगर हम बात करें किम की डुक की तो उन्होंने साल 1996 में फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म क्रोकोडाइल थी। इसके बाद से किम की डुक ने एक से एक कई शानदार फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया जिसको आज दुनियाभर में पंसद किया जाता है। Kim Ki duk dies: दक्षिण कोरिया के डायरेक्टर Kim Ki Duk कोरोना वायरस से निधन, शोक में इंडस्ट्रीस्प्रिंग, समर, फॉल, विंटर एंड स्प्रिंग जैसी शानदार फिल्में दी है। ‘अरिरंग’, ‘वन ऑन वन’, ‘3-आयरन’ और ‘रेड फैमिली’ जैसी फिल्मों को सिर्फ दर्शकों ने ही नहीं बल्कि समीक्षकों ने भी काफी पसंद किया है।Kim Ki duk dies: दक्षिण कोरिया के डायरेक्टर Kim Ki Duk कोरोना वायरस से निधन, शोक में इंडस्ट्री

Rajinikanth Birthday: सिग्नेचर सिगरेट फ्ल‍िप से लेकर स्लो मोशन तक, देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर है रजनीकांत के ये स्टाइल

Rajnikanth Birthday: रजनीकांत के इन सीटी मार डायलॉग्स गूंज उठा सिनेमा हॉल

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत को 70वें जन्मदिन पर पीएम मोदी से लेकर साउथ और बॉलीवुड के स्टार्स ने दी बधाई

Share this story