Samachar Nama
×

कोहली ने तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड अब निकले सबसे आगे

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की पारी खेली। और इस दौरान उन्होंने 111 चौके लगाए और साथ ही अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर (81) 159 रनों की साझेदारी की । बता दें की इन दिनों ने दिन के
कोहली ने तोड़ा सौरव गांगुली  का रिकॉर्ड अब निकले सबसे आगे

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की पारी खेली। और इस दौरान उन्होंने 111 चौके लगाए और साथ ही अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर (81) 159 रनों की साझेदारी की ।कोहली ने तोड़ा सौरव गांगुली  का रिकॉर्ड अब निकले सबसे आगे

बता दें की इन दिनों ने दिन के दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 107 रन बनाए। एक तरह से इस सीरीज में ये भात के लिए सबसे बेहतरह के साथ साथ पहला सत्र रहा जब भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। बता दें की इस पारी के दौरान कोहली ने सौरव गांगुली ने के बतौर भारतीय कप्तान करते हुए विदेश में 28 टेस्ट में 1693 रन बनाए थे।

कोहली ने तोड़ा सौरव गांगुली  का रिकॉर्ड अब निकले सबसे आगे

इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक निकले थे। पर कोहली ने सौरव का ये रिकॉर्ड सिर्फ 19 टेस्ट मैचों में ही तोड़ दिया । नॉटिंघम में 97रन बनाने वाले विराट कोहली अब विदेशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं । कोहली के नाम अब विदेशों में 19 टेस्ट मैचों में 1731 रन हो गए हैं ।

कोहली ने तोड़ा सौरव गांगुली  का रिकॉर्ड अब निकले सबसे आगे

इस दौरान उन्होंने 8 शतक भी लगाए हैं। गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद  टीम इंडिया  ने इंग्लैंड की पहली पारी को केवल 161 रन पर जाकर ढेर कर दिया।

कोहली ने तोड़ा सौरव गांगुली  का रिकॉर्ड अब निकले सबसे आगे

और फिर  बता दें की दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। अब भारतीय टीम को 292 रन की कुल बढ़त हासिल हो गई है और क्रीज पर कोहली और  पुजारा मौजूद हैं ।

 

कोहली ने तोड़ा सौरव गांगुली  का रिकॉर्ड अब निकले सबसे आगे

Share this story