Samachar Nama
×

बेटे ने लिया अंर्ताराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट, पिता को मिल रही है बधाईयां

जयपुर. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे का आगाज हो गया है। यह आगाज आज से यानि 17 जुलाई से हो गया है। भारतीय अंडर 19 टीम यहां चार मैचों की वनडे श्रंख्ला खेलेगी। गौरतलब है कि इस सीरीज में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का चयन हुआ है।
बेटे ने लिया अंर्ताराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट, पिता को मिल रही है बधाईयां

जयपुर. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे का आगाज हो गया है। यह आगाज आज से यानि 17 जुलाई से हो गया है। भारतीय अंडर 19 टीम यहां चार मैचों की वनडे श्रंख्ला खेलेगी।

बेटे ने लिया अंर्ताराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट, पिता को मिल रही है बधाईयां

गौरतलब है कि इस सीरीज में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का चयन हुआ है। अर्जुन यहां अपने पिता की तरह ही नाम कर रहे है। पहले ही मैच में अर्जुन सुर्खियों में आ गए है।

बेटे ने लिया अंर्ताराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट, पिता को मिल रही है बधाईयां

आपको बता दे कि टीम में सलेक्ट होने के साथ ही अर्जुन को लेकर चर्चाए शुरू हो गई थी। अर्जुन ने अपना इंटरनेशनल का पहला विकेट ले लिया है। अर्जुन को बतौर आॅलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। अर्जुन ​बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ ही बल्लेबाज भी है।

बेटे ने लिया अंर्ताराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट, पिता को मिल रही है बधाईयां

कोलंबो के नॉन डे स्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में अंडर 19 के कप्तान अनुज रावत ने मैच का पहला ओवर अर्जुन से फिकवाया था। तो वहीं दूसरा ओवर आकाश पांडे ने फेका।

बेटे ने लिया अंर्ताराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट, पिता को मिल रही है बधाईयां
इससे पहले श्रीलंका के अंडर 19 के कप्तान निपुण धनंजय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आपको बता दे कि मैच के तीसरे और अपने दूसरे ओवर की लास्ट बॉल पर श्रीलंका के कामिल मिसारा को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अर्जुन ने अपना पहला विकेट कामिल मिसारा के रूप में लिया। अर्जुन ने कामिल को एलबीडब्लयू आउट किया।

बेटे ने लिया अंर्ताराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट, पिता को मिल रही है बधाईयां
श्रीलंका के कामिल मिसारा ने सिर्फ अपनी टीम को 9 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 11 बॉल का सामना भी किया। मिसारा ने सिर्फ 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

अर्जुन के विकेट लेते हुए क्रिकेट जगत में सचिन के फैंस ने सचिन को अर्जुन के विकेट की बधाई देने लगे। आपको बता दे कि अर्जुन तेंदुलकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बेटा है। और अपने क्रिकेट के खेल को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते है।

Share this story