Samachar Nama
×

आपके भी साथ होता है कुछ ऐसा तो हो सकती है न्यूरोलोजी की गंभीर बीमारी

स्यूडोबुलबर अफेक्ट (PBA) एक ऐसी मानसिक बीमारी है, जिसके लक्षण कई दूसरी न्यूरॉसाइकाइट्रिक डिजीज के साथ पेशंट में देखने को मिल सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी स्ट्रोक, ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी, डिमेशिया, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस, अल्जाइमर रोग, ब्रेन ट्यूमर, आदि जैसे विभिन्न न्यूरोलॉजिकल रोगों से ग्रसित रोगियों में भी देखने को मिल सकती है।
आपके भी साथ होता है कुछ ऐसा तो हो सकती है न्यूरोलोजी की गंभीर बीमारी

 

जयपुर । कई लोगों को मूड स्विंग होने की परेशानी होती है जो की लोगों के लिए बहुत ही आम बात होती है । पर कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको अनियंत्रित तरीके  से हंसना और  अकारण रोने की परेशानी रहती है बात बात पर अचानाक से मूड में परिवर्तन हो जाता है । और इसके साथ ही उंकलों बहुत अजीब सा भी फिल होता है । ऐसे में यह जरूरी नही है की यह सिर्फ हारमोन से जुड़ी ही कोई परेशानी  है ।आपके भी साथ होता है कुछ ऐसा तो हो सकती है न्यूरोलोजी की गंभीर बीमारी

कई बार जब व्यक्ति इस तरहके बर्ताव से गुजरता है तो यह भी हो सकता है की यह न्यूरोलोजिकल कोई बीमारी हो । जी हाँ इस तरह की हरकत करना बीमारी का भी कारण हो सकता है । आज हम आपको इसी बीमारी के बारे में रूबरू करवाने जा रहे हैं । आइये जानते हैं क्या होती है ये बीमारी ?आपके भी साथ होता है कुछ ऐसा तो हो सकती है न्यूरोलोजी की गंभीर बीमारी

स्यूडोबुलबर अफेक्ट (PBA) एक ऐसी मानसिक बीमारी है, जिसके लक्षण कई दूसरी न्यूरॉसाइकाइट्रिक डिजीज के साथ पेशंट में देखने को मिल सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी स्ट्रोक, ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी, डिमेशिया, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस, अल्जाइमर रोग, ब्रेन ट्यूमर, आदि जैसे विभिन्न न्यूरोलॉजिकल रोगों से ग्रसित रोगियों में भी देखने को मिल सकती है।आपके भी साथ होता है कुछ ऐसा तो हो सकती है न्यूरोलोजी की गंभीर बीमारी

इस बीमारी में मरीज अचानक से अनियंत्रित हंसी या रोने की परेशानी से जूझता है, जिस पर उस मरीज का कोई नियंत्रण नहीं होता है। खास बात यह भी है कि यह जरूरी नहीं कि इस बीमारी के दौरान आने वाली अनियंत्रित हंसी या अनियंत्रित रोना उस रोगी के अपने इमोशंस से जुड़ा हो। ऐसे मरीजों की हंसी अक्सर अपने आप ही आंसुओं का कारण बन जाती है। इस दौरान मरीज का मूड सामान्य प्रतीत होता है, जबकि ऐसा होता नहीं है। हालांकि इस बीमारी से पीड़ित ज्यादातर मरीजों में अनियंत्रित हंसी के स्थान पर अनियंत्रित, अचानक और अकारण रोने लगनेवाले मरीजों की संख्या ज्यादा देखने को मिलती है ।आपके भी साथ होता है कुछ ऐसा तो हो सकती है न्यूरोलोजी की गंभीर बीमारी

क्या है इस बीमारी की पहचान ?

विशेषज्ञ अलग-अलग पैमानों पर मरीजों की इस स्थिति की जांच कर सकते हैं। हालांकि यह बात भी साफ है कि यह आमतौर पर क्लिनिकल डाइग्नोसिस के द्वारा ही पहचाना जा सकता है। जबकि कुछ केसेज में एमआरआई भी पेशंट के ब्रेन में हो रहे बदलावों के कारण इस बीमारी की पहचान करा देती है।आपके भी साथ होता है कुछ ऐसा तो हो सकती है न्यूरोलोजी की गंभीर बीमारी

इस बीमारी का ईलाज संभव है । बस आपको जरूरत है एक बहुत ही अच्छे साइकाइटरिस्त ( मनोचिकित्सक की ) इसके इलाज़ के लिए आपको थोड़े धीरज की भी आवश्यकता है क्योंकि इसका इलाज़ लंबा चल सकता है । इसमे दवाइयों के साथ काउन्सलिन्ग और थेरेपिज भी शामिल है ।

स्यूडोबुलबर अफेक्ट (PBA) एक ऐसी मानसिक बीमारी है, जिसके लक्षण कई दूसरी न्यूरॉसाइकाइट्रिक डिजीज के साथ पेशंट में देखने को मिल सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी स्ट्रोक, ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी, डिमेशिया, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस, अल्जाइमर रोग, ब्रेन ट्यूमर, आदि जैसे विभिन्न न्यूरोलॉजिकल रोगों से ग्रसित रोगियों में भी देखने को मिल सकती है। आपके भी साथ होता है कुछ ऐसा तो हो सकती है न्यूरोलोजी की गंभीर बीमारी

Share this story