Samachar Nama
×

इन बॉलीवुड फिल्मो में दिखा अयोध्या का मंदिर-मस्जिद मुद्दा

लंबे समय बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या जैसे सेंसेटिव मामले पर अपना फैसला सुनाया जो कि हिंदूओ के पक्ष में आया है।70 साल से चल रहे इस मामले को बॉलीवुड में भी उजागर किया गया है।जिसमें कोई कहता है मस्जिद तो किसी ने इसे राम की नगरी बताई।ये फिल्में है 7 खून माफ,बॉम्बे,मोहल्ला अस्सी,गेम ऑफ अयोध्या,सेक्रेड गेम्स,ब्लैक फ्राइडे,स्लमडॉग करोड़पति।
इन बॉलीवुड फिल्मो में दिखा अयोध्या का मंदिर-मस्जिद मुद्दा

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में आखिरकार आज फैसला हो चुका है जी हां सुप्रीम कोर्ट ने  लंबे अर्से से चलते आ रहे मामले पर अपने फैसले की मुहर लगा ही दी है जिसकी मानें तो अब अयोध्या के विवादित स्थल पर राम का मंदिर बनेगा तो वही दूसरी तरफ वक़्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ अलग उपयुक्त जमीन दी जाएगी।देखा जाए तो ये फैसला दोनो पक्षों को ध्यान में रख और इकठ्ठे सबूतों के पक्ष में दिया गया है।जिसे लेकर अब लगातार चर्चा कायम है।70 सालों से चल रहे इस विवाद में अब सुप्रीम कोर्ट का ये एतिहासिक फैसला सुनाया गया।जिसमें अयोध्या राम की नगरी हुई।इस विवाद को ना सिर्फ लोगो की प्रतिक्रिया में देखने को मिला बल्कि बॉलीवुड फिल्मो में भी इसे काफी बारीकी से भुना गया है।इसी के साथ आज हम बात कर रहे है उन फिल्मो के बारे में जिनमें किसी ने अयोध्या को राम की नगरी ने कहा तो किसी ने बाबरी मस्जिद के नाम से इस पर जिक्र किया।तो आइए जानते है उन फिल्मों की कहानी।इन बॉलीवुड फिल्मो में दिखा अयोध्या का मंदिर-मस्जिद मुद्दा

ब्लैक फ्राइडे- साल 2007 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की इस फिल्म में बॉम्बे में हुए बम धमाकों को अयोध्या मामले से जुड़ा बताया गया है।इस फिल्म में सबसे बड़ी बात ये है कि यह फिल्म केवल 70 दिनों में बनकर तैयार हुई थी। फिल्म में 1993 में मुंबई में हुए हमले को  दिखाने की भरपूर कोशिश हुई थी।ये विवाद फिल्म में बाबरी मस्जिद की तोड़-फोड़ के कारण हुए थे।लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज होने से रोक दिया था जिसके बाद फिल्म तीन सालों के बाद सिनेमाघरो में रिलीज हुई।

7 खून माफ- साल 2011 में रिलीज हुई देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म यूं तो साइकोलोजिकल थ्रिलर पर आधारित है।लेकिन फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का एक डायलॉग हमें किसी ना किसी तरह अयोध्या मामले की ओर ईशारा करता है।जिसमे फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का सुजाना किरदार कश्मीर के इरफान खान के वसीउल्लाह खान को सुनती हैं और वो कहता है- ‘कोई कहता है एक मस्जिद थी, कोई कहता है एक मंदिर था। मंदिर ये चुप है, मस्जिद है गुमसुम, इबादत थक पड़ेगी।’जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी।

बॉम्बे-साल 1995 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉलीवुड की मशहूर फिल्मो में से एक  है।जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था।फिल्म की कहानी बाबरी मस्जिद की घटना पर आधारित थी।जिसमें अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला ने मुख्य भूमिका निभाई थी।दरअसल इस फिल्म में बाबरी मस्जिद को गिराने के कारण होने वाले दंगो का भी पूरा विवरण था।जिसके कारण फिल्म को देखने वालों की संख्या काफी तादाद में बढ़ी थी।

सेक्रेड गेम्स– डिजीटल पोर्टल की सबसे दमदार बेवसीरिज सेक्रेड गेम्स में यूं तो कोई अयोध्या मामले का जिक्र नहीं है लेकिन इस सीरिज में बाबरी मस्जिद का जिक्र करते देखा गया है।इस दौरान कई मुद्दे भी सामने आए जिसकी मानें तो कही ना कही मेकर्स ने इस सीरिज में अयोध्या का मामला छेड़ा है।इन बॉलीवुड फिल्मो में दिखा अयोध्या का मंदिर-मस्जिद मुद्दा

मोहल्ला अस्सी-सनी देओल की ये फिल्म भले ही सुपरफ्लॉप साबित हुई हो लेकिन बता दें फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अनावश्यकता बाबरी मस्जिद का जिक्र करने का कारण रोका था जिस पर फिल्म में काफी विवाद देखा गया हालांकि बाद में फिल्म को ओटीटी प्लेटफोर्म पर रिलीज करने की घोषणा की गई।इन बॉलीवुड फिल्मो में दिखा अयोध्या का मंदिर-मस्जिद मुद्दा

स्लमडॉग करोड़पति-बॉलीवुड की इस फिल्म ने कई मामलो में ऑस्कर जीते है।भले ही फिल्म की कहानी कुछ ओर हो लेकिन खास बात ये है इस फिल्म में भी अयोध्या के मामले को उजागर किया गया।जी हां इस ब्रिटिश इंडियन फिल्म में दंगो का जिक्र है जो कि कही ना कही मंदिर और मस्जिद के लिए लड़ रहे हिंदू मुस्लिम की कहानी को दर्शाता है।हालांकि फिल्म में अयोध्या का जिक्र नहीं किया गया है।

गेम ऑफ अयोध्या- साल 2017 मे रिलीज हुआ डायरेक्टर सुनील सिंह की फिल्म ‘गेम ऑफ अयोध्या’ लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट पर बेस्ड है।फिल्म की कहानी हिंदू-मुस्लिम की प्रेम कहानी पर आधारित है।खास बात ये है कि इस फिल्म में उस वक्त के नेताओं के भाषणों के वास्तविक फुटेज है जिन्हें अयोध्या मामले में कठघेरे में खड़ा किया गया था।फिल्म इस मामले के लिए सही उदाहरण पेश करती है।इन बॉलीवुड फिल्मो में दिखा अयोध्या का मंदिर-मस्जिद मुद्दा

लंबे समय बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या जैसे सेंसेटिव मामले पर अपना फैसला सुनाया जो कि हिंदूओ के पक्ष में आया है।70 साल से चल रहे इस मामले को बॉलीवुड में भी उजागर किया गया है।जिसमें कोई कहता है मस्जिद तो किसी ने इसे राम की नगरी बताई।ये फिल्में है 7 खून माफ,बॉम्बे,मोहल्ला अस्सी,गेम ऑफ अयोध्या,सेक्रेड गेम्स,ब्लैक फ्राइडे,स्लमडॉग करोड़पति। इन बॉलीवुड फिल्मो में दिखा अयोध्या का मंदिर-मस्जिद मुद्दा

Share this story