Samachar Nama
×

घर का चुनाव करने से पहले वास्तु की बातों का रखें ध्यान

नए घर का खरीदने का सपना किसका नहीं होता। इस उपभोगवादी जीवन में हर इंसान चाहता है कि उसका सुंदर घर हो जहां बड़ी सुख शांंति से वह अपने परिवार के साथ रह सके। लेकिन कई दफा जब नया घर खरीदते वक्त हम वास्तुशास्त्र की कई बातों का ध्यान रखते हैं। जिससे घर में आने
घर का चुनाव करने से पहले वास्तु की बातों का रखें ध्यान

नए घर का खरीदने का सपना किसका नहीं होता। इस उपभोगवादी जीवन में हर इंसान चाहता है कि उसका सुंदर घर हो जहां बड़ी सुख शांंति से वह अपने परिवार के साथ रह सके। लेकिन कई दफा जब नया घर खरीदते वक्त हम वास्तुशास्त्र की कई बातों का ध्यान रखते हैं। जिससे घर में आने वाली सुख शांति कहीं दूर चली जाती है।

नए घर का चुनाव सही रहता है

घर खरीदते वक्त आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपके द्वारा जिस घर को खरीदा जा रहा है उसके बारे में पहले ये पता कर ले की यहां पहले से कोई फैमली रहती थी या नहीं। और अगर उस घर में पहले कोई फैमली रह चुकी है तो उस परिवार की नकारत्मक बातों का असर आपके जीवन पर हो सकता है या यूं कहें आपके परिवार । इसलिए इस बात का ध्यान रखे की घर नया बना हुआ हो जिससे उसमें नई ऊर्जा का संचार मिले।

घर का चुनाव करने से पहले वास्तु की बातों का रखें ध्यान

एक रुपए के सिक्के का उपाय बीमारियों से दिलाएगा छुटकारा

 

घर के आसपास हो हराभरा वातावरण

हमेशा जब आप नए घर की तलाश करे या बनवाए तो वातवरण का खासतौर से ध्यान रखे, इसके लिए आपके लिए यह जरुरी हो जाता है कि आपके घर में या घर के आसपास पार्क या पेड़ पौधे हो। आपका घर हरियाली वाले वातावरण में होना आपके लिए फायदेमंद होगा।

घर का चुनाव करने से पहले वास्तु की बातों का रखें ध्यान

 दिशाओं की होती है अहम भूमिका

जब भी आपके द्वारा नए घर का चुनाव किया जाए, उस वक्त दिशाओं के तत्वों का ध्यान रखा जाना चाहिए। यश के लिए दक्षिण क्षेत्र दिशा को अनुकूल माना गया है । यदि आपका परिवार नौकरी, व्यवासय में  अधिक सम्मान की आकंक्षा रखता है तो उसे दक्षिण क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए।

 

Share this story