Samachar Nama
×

तो ये कुदरत के अनोखे जीव

जयपुर। वाकई प्रकृती ने बहुत ही अनमोल चीज़े इंसान को गिफ्ट में दि है। कुदरत के कई करिश्में तो कई हम सामने ही देख लेते है और कई हैं जिनको देखना बाकी है। जब वक्त आयेगा तब कुदरत हमें तब दिखा देगी। ऐसे ही कुछ जीव है जो प्रकृति ने संजोकर बनाये है।पानी बनाने वाले
तो ये कुदरत के अनोखे जीव

जयपुर। वाकई प्रकृती ने बहुत ही अनमोल चीज़े इंसान को गिफ्ट में दि है। कुदरत के कई करिश्में तो कई हम सामने ही देख लेते है और कई हैं जिनको देखना बाकी है। जब वक्त आयेगा तब कुदरत हमें तब दिखा देगी। ऐसे ही कुछ जीव है जो प्रकृति ने संजोकर बनाये है।पानी बनाने वाले कीड़ातो ये कुदरत के अनोखे जीव

फॉग बास्किंग बीटल कहे जाने वाले ये कीट नमी वाली जगह पर जाते हैं और सिर झुका लेते हैं। कुछ ही देर पर उपस्थित नमी के चलते इनके बदन पर पानी की कुछ बूंदें उभर आती है। इन बूंदों से पूरे झुंड की प्यास बुझती है।

इतने लंबे पैरतो ये कुदरत के अनोखे जीव

रेगिस्तान में पाई जाने वाली ड्यून चींटी के पैर पांच मिलीमीटर लंबे हो जाते हैं। इनकी मदद से चींटीं रेत पर चिपकर नहीं चलती। उसके पेट और सिर रेत से कुछ मिलीमीटर ऊपर होता है और वहां सतह के मुकाबले तापमान 10 सेंटीग्रेड कम होता है।

रेतीली सांपतो ये कुदरत के अनोखे जीव

अगर जीभ बाहर नहीं निकली हो तो शायद आप पता भी नहीं चलते हैं कोई सांप घात लगाए बैठा है। बेहद जहरीला यह सांप बिल्कुल रेत जैसा दिखता है। यह कभी आगे की तरफ नहीं रेंगता है, लेकिन दाँत या बाएं रेंगता है, ऐसा करने से शरीर कम गर्म होता है।

Share this story