Samachar Nama
×

तो दिमाग सिर पर ही नही यहां भी पाया जाता है छोटा सा दिमाग

जयपुर। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कई शोध करके इस शोध को अंजाम दिया है। सभी इंसानों को ये ही पता है कि दिमाग केवल एक इंसान में एक ही होता है लेकिन आपको पता नहीं की रीढ़ की हड्डी में भी एक छोटे दिमाग होता है। जी हां ये खोज अमेरिकी वैज्ञानिकों ने की है। अब
तो दिमाग सिर पर ही नही यहां भी पाया जाता है छोटा सा दिमाग

जयपुर। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कई शोध करके इस शोध को अंजाम दिया है। सभी इंसानों को ये ही पता है कि दिमाग केवल एक इंसान में एक ही होता है लेकिन आपको पता नहीं की रीढ़ की हड्डी में भी एक छोटे दिमाग होता है। जी हां ये खोज अमेरिकी वैज्ञानिकों ने की है। अब अपनी जानकारी को बदल लो क्योंकि दिमाग एक नहीं दो होते है। कई शोध के बाद इस दिमाग को खोज निकाला है। शोधकर्ताओं ने इस दिमाग के बारे में बताया कि जब कोई इंसान भीड़ से गुज़रता है तो ये उस वक्त शरीर का संतुलन बनाए रखता है।तो दिमाग सिर पर ही नही यहां भी पाया जाता है छोटा सा दिमाग

इसके साथ ही सर्दियों में बर्फीली सतह पर चलते वक्त संतुलन बनाने में और फिसलने से बचाने में यह छोटा दिमाग सक्रिय होता है। आपको शायद इस बात की खबर भी नहीं होगी कि जब अचानक से हम फिसलते है तो इस स्थिति में आम तौर हमारा दिमाग की अचेतन अवस्था में होता हैं। तो इसी समय रीढ़ की हड्डी में उपस्थित छोटा सा दिमाग शरीर को कंट्रोल करता है। बता दे कि ये छोटा सा दिमाग रीढ़ की हड्डी के तंत्रिका कोशिकाओं के समूह संवेदी सूचनाओं को एक जगह जमा करके मांसपेशियों को ज़रूरी निर्देश देते हैं।तो दिमाग सिर पर ही नही यहां भी पाया जाता है छोटा सा दिमाग

बता दे कि कैलिफोर्निया स्थित एक स्वतंत्र वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान ‘साल्क’ के शोधकर्ताओं ने  इस छोटे से दिमाग को खोज है। यह छोटा दिमाग खड़े होने पर या चलने पर पैर के तलवों के द्वारा दबाव और गति से जुड़ी सूचनाएं भेजते हैं और शरीर को संतुलित करते है। वैज्ञानिकों कहते है कि ब्लैक बॉक्स जैसे रीढ़ की हड्डी में ज़रूरी प्रक्रियाएं होती हैं जो ये छोटा सा दिमाग करता हैतो दिमाग सिर पर ही नही यहां भी पाया जाता है छोटा सा दिमाग

Share this story