Samachar Nama
×

… तो आख़िरकार मिल ही गया रावण का शव, इस गुफा में आज भी है सुरक्षित !

रावण के बारे में कौन नहीं जानता, रावण वो ही है जिसने सीता माता का हरण किया था और राम भगवान माता सीता को छूडाने के लिए रावण से युद्ध करके उसका वध कर दिया था । मगर आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कहां पर रावण का शव मिला हैं तो चलिए आज हम
… तो आख़िरकार मिल ही गया रावण का शव, इस गुफा में आज भी है सुरक्षित !

रावण के बारे में कौन नहीं जानता, रावण वो ही है जिसने सीता माता का हरण किया था और राम भगवान माता सीता को छूडाने के लिए रावण से युद्ध करके उसका वध कर दिया था । मगर आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कहां पर रावण का शव मिला हैं तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बता दें । श्रीलंका के रैगला जंगलों के बीच एक बहुत बड़ी पहाड़ी पर रावण की गुफा है, जहां उसने घोर तपस्या की थी और उसी गुफा में आज भी रावण का शव सुरक्षित रखा हुआ है ।

रावण की यह गुफा 8 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। जहां 17 फुट लंबे ताबूत में रावण का शव रखा है । इस ताबूत के चारों तरफ एक खास लेप लगा है जिसके कारण यह ताबूत हजारों सालों से जस का तस रखा हुआ है । आपको बता दें कि, इस शव को मिस्र की प्राचीन काल में ममी बनाने की पद्धति से सुरक्षित रखा गया है । शायद आप नहीं जानते होंगे कि, रावण शैव संप्रदाय को मानने वाला था और उस समय इस संप्रदाय में समाधि देने की रस्म थी ।

और यहीं कारण है कि, इस शव को जलाया नहीं गया और लेप के माध्यम से सुरक्षित रखा गया । इस जंगल में कोई नहीं जाता है क्योंकि यहां पर जंगली और खूंखार जानवरों का बसेरा है ।

 

Share this story