Samachar Nama
×

तो जल्द ही लोगों के सामने होगा आर्टिफिशल इंसान का अवतार

जयपुर। तकानीक और अपनी बुद्धि के बल पर इंसान ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है जरूरत से ज्यादा ही इसने हासिल कर लिया है। ऐसे ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटि के वैज्ञानिक एक बहुत ही अद्भुत चीज़ पर शोध कर रहे है अगर इनकी चल पाई, तो वे इंसानी अवतारों को धरती पर लायेंगे। और उनका कहना
तो जल्द ही लोगों के सामने होगा आर्टिफिशल इंसान का अवतार

जयपुर। तकानीक और अपनी बुद्धि के बल पर इंसान ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है जरूरत से ज्यादा ही इसने हासिल कर लिया है। ऐसे ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटि के वैज्ञानिक एक बहुत ही अद्भुत चीज़ पर शोध कर रहे है  अगर इनकी चल पाई, तो वे इंसानी अवतारों को धरती पर लायेंगे। और उनका कहना है कि ऐसे इंसानों को बनाने के लिए उन्हें किसी माता-पिता की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। तकनीक के जरीये वैज्ञानिक सिर्फ स्क्रैच बुक पर इंसान का खांचा बनाएंगे और उसी हिसाब से इंसान को लाकर खड़ा कर देंगे। तो जल्द ही लोगों के सामने होगा आर्टिफिशल इंसान का अवतार

और इस इंसान को पैदा नहीं किया जायेगा और ना इसके माता पिता होने का सवाल ही नहीं उठेगा। आपको स बात को सुनकर अभी अजीब लग रहा हो लेकिन आने वालें दिनों कुछ ऐसा ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटि के वैज्ञानिक करके दिखाने वाले है। जिससे पर यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन यह एक सच होगा। सूत्रों के मुताबिक मानें तो पिछले महीने हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल में एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। जिसमें वैज्ञानिकों ने ‘स्क्रैच मैन’ का पूरा खाका तैयार किया है और वो इस पर काम शुरू करना भी कर दिया है।

तो जल्द ही लोगों के सामने होगा आर्टिफिशल इंसान का अवतारऔर इसको कल्पना के पर देखना चाहो तो हॉलिवुड फिल्म ब्लेड रनर कुछ ऐसे ही विषय को लेकर बन चुकी है। इस काम को अंजाम देने के लिए 130 साइंटिस्ट काम कर रहे है। आर्टिफिशल इंसान बना कर इंसान यह साबित कर देगा कि उसके लिए कोई भी काम लामुमकिन नहीं है। जानकारी के  लिए बता दे कि इस परियोजना का नाम ‘एचजीपी-राइट : टेस्टिंग लार्ज सिंथेटिक जीनोम्स इन सेल्स’ है।तो जल्द ही लोगों के सामने होगा आर्टिफिशल इंसान का अवतार

Share this story