Samachar Nama
×

तो अब इस तकनीक से कैंसर ट्यूमर को मिटाया जायेगा जड़ से

जयपुर। कैंसर यानी की बहुत ही दर्द भरी मौत। ये एक ऐसी बिमारी है जो जिस इंसान को हो जाये उसका जिंदगी खराब हो जाती है। वैसे तो इस बिमारी के कई इलाज खोज चुके हैं लेकिन इसको पूरी तरह से नष्ट करने की कोई भी तकनीक विसकित नहीं की है। वैज्ञानिक सालों से इस
तो अब इस तकनीक से कैंसर ट्यूमर को मिटाया जायेगा जड़ से

जयपुर। कैंसर यानी की बहुत ही दर्द भरी मौत। ये एक ऐसी बिमारी है जो जिस इंसान को हो जाये उसका जिंदगी खराब हो जाती है। वैसे तो इस बिमारी के कई इलाज खोज चुके हैं लेकिन इसको पूरी तरह से नष्ट करने की कोई भी तकनीक विसकित नहीं की है। वैज्ञानिक सालों से इस खतरनाक बीमारी का उपचार ढूंढने की कोशिश कर रहे है। कैंसर की गांठ को जड़ से हटाने के प्रयास में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है लेकिन हाल ही में हुए एक शोध से इसकी थोड़ी सी उम्मीद जागी है।तो अब इस तकनीक से कैंसर ट्यूमर को मिटाया जायेगा जड़ से

जैसा की आपको भी पता होगी कि अब तक कैंसर की कोशिकाओं को सर्जरी या रेडिएशन से हटाने की कोशिश की जाती रही हैं जिसमें जोखिम रहता है, इसी के साथ इसके कई दुष्प्रभाव भी काफी ज्यादा होते हैं। जर्मनी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस कोशिश में जुटे हैं कि कैंसर की गांठ के विकास को जड़ से रोक दिया जायेगा। वैज्ञानिकों ने इसके बारे में जानकारी दी है कि हमने ऐसी तकनीक विकसित कर ली है जिससे की कैंसर के इलाज में इसे एक बड़ी क्रांति है।तो अब इस तकनीक से कैंसर ट्यूमर को मिटाया जायेगा जड़ से

इन्होंने बताया कि बिना किसी दुष्प्रभाव के अगर कैंसर ट्यूमर का इलाज संभव हो जाए तो इससे कई लोगों को नया जीवन मिलेगा। मशहूर मालिक्युलर जीव वैज्ञानिक श्टेफान फिस्टर ने इसके बारे में बताया कि कैंसर गांठ की आनुवांशिक संरचना को समझने के दौरान एक खास किस्म का उत्परिवर्तन देखने को मिला है। इन्होंने बताया कि इन बदलावों से दिमाग में ऐसी दवा भी डाली जा सकती है, जो ट्यूमर पैदा करने वाले जीन का विकास ही रोक सकता है।तो अब इस तकनीक से कैंसर ट्यूमर को मिटाया जायेगा जड़ से

Share this story