Samachar Nama
×

KingKong 6 स्मार्टफोन को जल्द किया जा सकता है लाँच, जानें

KingKong 6 के नाम से एक स्मार्टफोन आयेगा, जिसमें 10010 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन को लेकर Hisense ने घोषणा कर दी गई है। इस फोन में दी जाने वाली बैटरी दूसरे फोन्स से काफी अलग होगी। इस फोन में दो बैटरी दी जा सकती है।
KingKong 6 स्मार्टफोन को जल्द किया जा सकता है लाँच, जानें

KingKong 6 स्मार्टफोन के नाम से एक स्मार्टफोन आयेगा, जिसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन को लेकर Hisense ने घोषणा कर दी गई है। इस फोन में दी जाने वाली बैटरी दूसरे फोन्स से काफी अलग होगी। इस फोन में दो बैटरी दी जा सकती है। इस फोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने नही आयी है लेकिन जल्द इसको पेश किया जा सकता है। अब इसके बारे में आपको विस्तार से बताते है-KingKong 6 स्मार्टफोन को जल्द किया जा सकता है लाँच, जानें

इस फोन की लाँच तारीख सामने नही आयी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसको जल्द लाँच किया जा सकता है। इस फोन की बैटरी की बात करे तो इस फोन में इनबिल्ट 5510 एमएएच की बैटरी देगा और इसके अलावा बीस्पोक बैटरी केस दिया जायेगा जो कि इसमें 4500 एमएएच जोड़ देता है, ऐसे मिलाकर इस फोन की बैटरी 10010 एमएएच की हो जायेगी।

KingKong 6 स्मार्टफोन को जल्द किया जा सकता है लाँच, जानें

इसमें दी जाने वाली अलग बैटरी को फोन के रियर पैनल पर कनेक्टर दिया गया है जिनमें बैटरी को जोड़ा जा सकता है। इस फोन में फोटो खीचने के लिए तीन कैमरे दिए जा सकते है जिसमें कितने मेगापिक्सल का कैमरा दिया जायेगा, इसके बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता है।

KingKong 6 स्मार्टफोन को जल्द किया जा सकता है लाँच, जानें

इस फोन को चीनी साइट टीना पर लिस्ट किया गया है जिसके अनुसार इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जायेगा। जिसमें से एक वेरिएंट 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आयेगा व दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आयेगा। फोन में सेल्फी के लिए एक कैमरा दिया जा सकता है।

KingKong 6 स्मार्टफोन को जल्द किया जा सकता है लाँच, जानें

KingKong 6 के नाम से एक स्मार्टफोन आयेगा, जिसमें 10010 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन को लेकर Hisense ने घोषणा कर दी गई है। इस फोन में दी जाने वाली बैटरी दूसरे फोन्स से काफी अलग होगी। इस फोन में दो बैटरी दी जा सकती है। KingKong 6 स्मार्टफोन को जल्द किया जा सकता है लाँच, जानें

Share this story