Samachar Nama
×

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेश है स्मार्ट ज्वैलरी, इससे होगा एमरजैंसी कॉल

जयपुर। हर देश में आजकल महिलाओं की सुरक्षा एक बहुत ही संवेदनशील और गंभीर समस्या बन हुई है। इनकी सुरक्षा को लेकर हाल ही में एक कंपनी ने इसका खूबसूरत हल खोजा है। इसने महिलाओं की सेफ्टी के लिए एक ऐसी स्मार्ट ज्वैलरी को डिजाइन किया है जो केवल एक बटन दबाने से अलर्ट के
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेश है स्मार्ट ज्वैलरी, इससे होगा एमरजैंसी कॉल

जयपुर। हर देश में आजकल महिलाओं की सुरक्षा एक बहुत ही संवेदनशील और गंभीर समस्या बन हुई है। इनकी सुरक्षा को लेकर हाल ही में एक कंपनी ने इसका खूबसूरत हल खोजा है। इसने महिलाओं की सेफ्टी के लिए एक ऐसी स्मार्ट ज्वैलरी को डिजाइन किया है जो केवल एक बटन दबाने से अलर्ट के साथ आपकी लाइव लोकेशन को आपके घरवालों तक पहुंचा देगी। इससे आपको जरा भी लगे कि आप खतरे में हैमहिलाओं की सुरक्षा के लिए पेश है स्मार्ट ज्वैलरी, इससे होगा एमरजैंसी कॉल

तो इस जूलरी को पहनते ही आप खुद को महफूज कर सकती हैं और किसी की भी घटना से बच सकती है। जानकारी दे दे कि सेफर प्रो नामक इस स्मार्ट ज्वैलरी कलेक्शन को भारत की एक स्टार्टअप कम्पनी लीफ वेयरेबल ने बनाया है। इसकी खास तकनीक को देखते हुए वुमन सेफ्टी फाऊंडेशन XPRIZE ने भी इसकी तारीफ की है। आपको जानकारी दे दे कि दिल्ली में माहौल खराब हुआ है तब से ही देश के कई युवाओं ने स्टार्ट अप के जरिए इस समस्या का हल खोजने में अपनी खास रूचि दिखाई है। आपको बता दे किमहिलाओं की सुरक्षा के लिए पेश है स्मार्ट ज्वैलरी, इससे होगा एमरजैंसी कॉल

सेफर प्रो डिवाइस में एक छोटी सी हाईटैक चिप लगाई गई है। इस चिप को ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जाता है। इस जूलरी में एक आपातकालीन सुरक्षा अलर्ट बटन जिसको दबाने पर यह पहले से ही सेव किए गए अपने परिजनों के मोबाइल नंबर के साथ ही नजदीकी अस्पताल व पुलिस स्टेशन को भी अपनी जानकारी भेज देती है। इसकी डिवाइस को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 7 दिनों तक काम में लाई जा सकती है।महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेश है स्मार्ट ज्वैलरी, इससे होगा एमरजैंसी कॉल

Share this story