Samachar Nama
×

लिप्स पर होने वाले पिम्पल्स से चाहते हैं छुटकारा तो जान ले ये बात

जितना हो सके नैचरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। कैमिकल प्रोडक्ट्स स्किन को सेंसेटिव बनाते हैं और कई बार रिएक्शन का कारण बनते हैं। चेहरे पर जितना हो सके मेकअप और क्रीम कम अप्लाई करें और यदि करना ही पड़ता है तो चेहरा धोने के बाद गुलाबजल को कॉटन में भिगोकर चेहरे को दोबारा साफ करें। इससे स्किन गोरी और स्मूद बनती है।
लिप्स पर होने वाले पिम्पल्स से चाहते हैं छुटकारा तो जान ले ये बात

 

जयपुर । लिप्स बौट ही सेंसेटिव होते हैं । हमारे होठ सबसे जल्दी किसी भी रिएक्शन  को बहुत जल्दी पकड़ते हैं  । यदि हमारे खानपान में भी जरा भी कोई गलत चीज़ आ गई तो ये बहुत जल्द खराब होने लगते हैं । इतना ही नहीं हमारे होठ हल्की सी मिर्च जैसी चीज़ से भी खराब हो सकते हैं ।लिप्स पर होने वाले पिम्पल्स से चाहते हैं छुटकारा तो जान ले ये बात

आज यदि हम बात करते हैं पिंपल्स की तो अक्सर लोगों की ये शिकायत होती है की उनके होठों पर भी पिंपल्स निकल आते हैं । जो की बहुत ही दर्द भरे होते हैं ;। इतना ही नहीं उनकी स्किन वहाँ इस से बहुत ज्यादा ड्राय और खींची खींची हो जाती है । जिसके कार्न काफी शर्मिंदगी और दिक्कत का सामना करना पड़ता है । आज हम आपको इस परेशानी से बचाव का तरीका बताने जा रहे हैं । आइये जानते हैं इस बारे में ।लिप्स पर होने वाले पिम्पल्स से चाहते हैं छुटकारा तो जान ले ये बात

जितना हो सके नैचरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। कैमिकल प्रोडक्ट्स स्किन को सेंसेटिव बनाते हैं और कई बार रिएक्शन का कारण बनते हैं। चेहरे पर जितना हो सके मेकअप और क्रीम कम अप्लाई करें और यदि करना ही पड़ता है तो चेहरा धोने के बाद गुलाबजल को कॉटन में भिगोकर चेहरे को दोबारा साफ करें। इससे स्किन गोरी और स्मूद बनती है।लिप्स पर होने वाले पिम्पल्स से चाहते हैं छुटकारा तो जान ले ये बात

खाने के बाद रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें। इससे ना केवल आपके मुंह के अंदर की सफाई होती है बल्कि दांत और होंठ भी साफ और सुंदर बनते हैं। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव है तो आप आयुर्वेदिक टूथपेस्ट्स का इस्तेमाल करें। ना कि अन्य खुशबूदार और कैमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का।लिप्स पर होने वाले पिम्पल्स से चाहते हैं छुटकारा तो जान ले ये बात

अगर आप अपर लिप्स कराती हैं तो पार्लर में हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। कटोरी वैक्स या लिप वैक्स कराते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका चेहरा और यूज किया जा रहा प्रॉडक्ट दोनों साफ हों। लिप वैक्स या अपल लिप कराने से पहले चेहरा धोकर लोशन जरूर लगाएं। साथ ही इसे कराने के बाद भी ऑइनमेंट जरूर लगाएं। ताकि खुले हुए पोर्स पर बैक्टीरिया हावी ना हों।

जितना हो सके नैचरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। कैमिकल प्रोडक्ट्स स्किन को सेंसेटिव बनाते हैं और कई बार रिएक्शन का कारण बनते हैं। चेहरे पर जितना हो सके मेकअप और क्रीम कम अप्लाई करें और यदि करना ही पड़ता है तो चेहरा धोने के बाद गुलाबजल को कॉटन में भिगोकर चेहरे को दोबारा साफ करें। इससे स्किन गोरी और स्मूद बनती है। लिप्स पर होने वाले पिम्पल्स से चाहते हैं छुटकारा तो जान ले ये बात

Share this story