Samachar Nama
×

SL VS WI: रहकीम कॉर्नवल ने 9 वें नंबर पर आकर ठोके 73 रन, वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में मजबूत

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तहत रहकीम कॉर्नवल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कॉर्नवल ने वेस्टइंडीज के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का भी
SL VS WI: रहकीम कॉर्नवल ने 9 वें नंबर  पर आकर ठोके 73 रन, वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में मजबूत

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तहत रहकीम कॉर्नवल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कॉर्नवल ने वेस्टइंडीज के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का भी लगाया ।

Video:बांग्लादेश के खिलाड़ी ने एक हाथ से लिया ये हैरतअंगेज कैच, हर कोई रह गया हैरान

SL VS WI: रहकीम कॉर्नवल ने 9 वें नंबर  पर आकर ठोके 73 रन, वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में मजबूत यही नहीं रहकीम कॉर्नवल का इस दौरान बल्लबाजी करते हुए स्ट्राइक रेट 80 का रहा। मुकाबले में रहकीम कॉर्नवल ने कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 188 गेंदों में 103 रन की साझेदारी की । ब्रैथवेट ने 126 रनों की पारी का योगदान दिया । इन दोनों बल्लेबाज के दम पर वेस्टइंडीज पहली पारी में 354 रन बनाने में सफल रही ।

IPL 2021: ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनते ही सुरेश रैना ने की ये भविष्यवाणी

SL VS WI: रहकीम कॉर्नवल ने 9 वें नंबर  पर आकर ठोके 73 रन, वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में मजबूत बता दें कि रहकीम कॉर्नवल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी अर्धशतक लगाया था । तब उनका टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था उन्होंने 85 गेंद में 621 रन की पारी खेली थी।वैसे दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने टॉस जीता था और उसने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी को न्योता दिया था ।

IPL 2021 के लिए नियमों में हुए कई बदलाव, सॉफ्ट सिगनल भी हटाया गया

SL VS WI: रहकीम कॉर्नवल ने 9 वें नंबर  पर आकर ठोके 73 रन, वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में मजबूत

वेस्टइंडीज की शुरुआत तो खराब ही रही थी क्योंकि टीम ने जॉन कैंपबेल और नुक्रमाह बोनर के विकेट जल्द गंवा दिए थे। क्रैग व्रेथवेट ने पारी का संभाला काइल मेयर्स ने भी 49 रनों की पारी का योगदान देकर वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बता दें कि मुकाबले में श्रीलंक के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट सुरंगा लकमल ने लिए।वहीं दुश्मन्था चमीरा ने भी तीन विकेट लिए। इसके अलावा बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

SL VS WI: रहकीम कॉर्नवल ने 9 वें नंबर  पर आकर ठोके 73 रन, वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में मजबूत

Share this story