SL vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने की गजब की गेंदबाजी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी से और गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया। श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के चौथे दिन जो रूट ने दो विकेट भी लिए और एक भी रन नहीं दिया।
PAK vs SA:शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को दी ये चेतावनी, कही बड़ी बात
इसी के साथ रूट ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में जो रूट ने 186 रन के साथ दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। रूट की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ही मेजबान टीम 126 रन के स्कोर को आगे नहीं बढ़ा पाई। उन्होंने 40 रन पर खेल रहे एमबुलडेनिया को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। जबकि असिता फर्नान्डो को शून्य पर ही बोल्ड मार दिया।
बता दें कि जो रूट बिना एक भी रन दिए दो विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 11 गेंदे फेंकी और दो बल्लेबाजों का आउट किया और इस दौरान एक भी रन नहीं दिया। गौरतलब हो कि भारत के सुरेश रैना और वेस्टइंडीज के रामनरेशन सरवन ने 1 रन देकर दो विकेट हासिल करने कारनामा किया था।
AUS में टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत पर Rahul Dravid ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान
रैना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में ऐसा किया था जबकि सरवन ने 2002 में भारत के खिलाफ ऐसा करने में कामयाब पाई थी। रूट बिना कोई रन देकर दो विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी है। बता दें कि जो रूट के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर ही इंग्लैंड की टीम मैच में मजबूत स्थिति में पहुंची है। इंग्लैंड के पास दूसरा मैच जीतने का भी मौका है।

