Samachar Nama
×

जेम्स बॉन्ड सिरीज से मशहूर एक्टर रॉजर मूर का निधन, 89 साल की उम्र में कैंसर से हारी जंग

हॉलीवुड की पॉपुलर बॉन्ड सीरीज में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर सर रॉजर मूर का मंगलवार निधन हो गया। सर रॉजर मूर 89 साल के थे और काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। हॉलीवुड में वो कई तरह के किरदार निभा चुके हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा जेम्स बॉन्ड के
जेम्स बॉन्ड सिरीज से मशहूर एक्टर रॉजर मूर का निधन, 89 साल की उम्र में कैंसर से हारी जंग

हॉलीवुड की पॉपुलर बॉन्ड सीरीज में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर सर रॉजर मूर का मंगलवार निधन हो गया। सर रॉजर मूर 89 साल के थे और काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। हॉलीवुड में वो कई तरह के किरदार निभा चुके हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए जाना जाता है।

रॉजर सात बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आ चुके हैं। वो बॉन्ड का किरदार निभाने वाले तीसरे एक्टर थे और 1973 से 1985 तक उन्होनें इस किरदार को निभाया। बता दें कि रॉजर के परिवार ने उनके ट्विटर हैंडल से उनके निधन की जानकारी दी। वह अपनी फैमिली के साथ स्वजिरलैंड में रह रहे थे।

जेम्स बॉन्ड सिरीज से मशहूर एक्टर रॉजर मूर का निधन, 89 साल की उम्र में कैंसर से हारी जंग
james bond

‘दि स्पाई हू लव्ड मी’ और ‘लिव एंड लेट डाई’ जैसी सुपरहिट बॉन्ड फिल्मों में भी वो काम कर चुके हैं। शॉ कोनरी जैसे दमदार एक्टर के बाद जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉजर को लोगों ने काफी पसंद किया था। उन्हें मशहूर जासूसी टीवी सीरीज ‘दि सेंट’ में भी देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें :-

रीमा लागू की मौत के पीछे छुपा था ये राज, पूर्व पति ने किए बड़े खुलासे

भारत में प्रियंका की फिल्म बेवॉच देख पाएंगे सिफ एडल्ट्स

किशोर कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म में रणबीर के साथ काम नहीं करेंगे अनुराग बासु

खुले में शौच जाते समय गिरकर घायल हुए अमिताभ बच्चन

डर्टी डासिंग की ये सिंगर हुई उप्स मूमेंट का शिकार

Share this story