Samachar Nama
×

सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार

तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जयललिता की कहानी पर आधारित बेव सीरिज क्वीन के लिए पहले सिमी ग्रैवाल को कास्ट किया जाना था लेकिन उन्होनें इसे करने से इंकार कर दिया और कुछ नैतिक कारण बताए।सिमी की मानें तो किसी भी दिवगंत शख्सियत को वापस जिंदा करके उसे जीने की ताकत उनमें नहीं है इसी वजह से वो इससे दूर रहती है और उन्होनें इसके लिए इंकार किया।
सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की कहानी पर आधारित बेव सीरिज क्वीन कल रिलीज होने वाली है।इस सीरिद में राम्या कृष्णा जयललिता का किरदार निभा रही है हाल ही में सीरिज का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया अब लीजिए इस दौरान हाल ही में पता चला कि सीरिज का ये किरदार पहले सिमी ग्रेवाल का ऑफर किया गया था।सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार

हालांकि सिमी ने ये किरदार निभाने से इंकार कर दिया था और हाल ही में उन्होनें बताया कि-‘मुझे नहीं लगता की हम कुछ इंटरव्यू को देखकर एक दिवंगत व्यक्ति के किरदार को फिर से जीवित कर सकते हैं ! यह बात नैतिक रूप से बिल्कुल सही नहीं है, खासकर तब जब वह इंसान इस दुनिया में न रहा हो।’ सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार

इतना ही नहीं इस बात का सिमी ने काफी नैतिकता से अपना जबाव दिया उन्होनें आगे कहा-‘सीरीज के निर्माताओं ने कई बार मेरे ऑफिस में फोन किया। लेकिन एक गुजर चुके व्यक्ति के साथ इंटरव्यू का अभिनय करना मुझे सही नहीं लगा। ये तो हो ही नहीं सकता था, क्योंकि ये जबरदस्ती जैसा लगेगा और मेरे स्टैण्डर्ड को भी नुकसान पहुंचाएगा। इसे ठुकरा देने के मेरे नैतिक कारण हैं। लेकिन यह किसी भी तरह से, शो की गुणवत्ता को नहीं दर्शाता है। वह हमारे समय की सबसे अदम्य महिलाओं में से एक हैं। उनकी कहानी को फिर से लिखने के लिए मैं निर्माताओं का धन्यवाद करती हूं, और उनकी सफलता की कामना करती हूं।’सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार

आपको बता दें इस सीरिज को बनने से पहले सीरिज के निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन और प्रशांत मुरुगेसन खुद चाहते थे कि सिमी ही उनकी एक्ट्रेस बने जब इस बारे में सिमी से सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि-‘हम चाहते थे कि शो में ऐसा कलाकार हो जो शक्ति से जुड़ सके, और उनके जीवन के सबसे स्पष्ट पहलुओं को सामने ला सके। ऐसा करने के लिए सिमी ग्रेवाल से बेहतर कौन होगा? मेहमानों के साथ सहानुभूति रखने की उसकी क्षमता ने उसे एकदम फिट बना दिया। हालांकि, यह काम नहीं किया। हमने अंततः लिलेट दुबे को कास्ट किया। वह एक बेहतरीन टॉक शो होस्ट करती हैं।’सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार

हालांकि अब राम्या कृष्णा को भी इस किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है फिल्म में उनका नाम शक्ति शेषाद्रि  है जो कि जयललिता की जर्नी पर प्रकाश डालेंगी।सीरिज को 14 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार

तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जयललिता की कहानी पर आधारित बेव सीरिज क्वीन के लिए पहले सिमी ग्रैवाल को कास्ट किया जाना था लेकिन उन्होनें इसे करने से इंकार कर दिया और कुछ नैतिक कारण बताए।सिमी की मानें तो किसी भी दिवगंत शख्सियत को वापस जिंदा करके उसे जीने की ताकत उनमें नहीं है इसी वजह से वो इससे दूर रहती है और उन्होनें इसके लिए इंकार किया। सिमी ग्रेवाल को ऑफर हुई थी क्वीन,इसलिए किया इंकार

Share this story