Samachar Nama
×

दिन की शुरुआत करें राम भजन से मिलेगी हनुमान कृपा आपको

जयपुर। शास्त्रों में शनिवार के दिन को हनुमान का दिन माना जाता है, इसके साथ ही हनुमान जी को भगवान राम का सबसे बड़ा भक्त माना गया है। भगवान राम की पूजा जहां होती है वहा हनुमान जी जरुर आते हैं। इसलिए आज हम इस लेख में राम जी के भजन का वर्णन कर रहें
दिन की शुरुआत करें राम भजन से मिलेगी हनुमान कृपा आपको

जयपुर। शास्त्रों में शनिवार के दिन को हनुमान का दिन माना जाता है, इसके साथ ही हनुमान जी को भगवान राम का सबसे बड़ा भक्त माना गया है। भगवान राम की पूजा जहां होती है वहा हनुमान जी जरुर आते हैं। इसलिए आज हम इस लेख में राम जी के भजन का वर्णन कर रहें हैं जिस भजन को पढ़ने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे व हनुमान जी की कृपा जीवन में मिलने लगेगी।

दिन की शुरुआत करें राम भजन से मिलेगी हनुमान कृपा आपको

श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं ।
नवकंज लोचन, कंजमुख, करकुंज, पदकंजारुणं॥

श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं ।
कंदर्प अगणित अमित छबि, नवनीलनीरद सुन्दरं ।
पट पीत मानहु तडीत रुचि शुचि नौमि जनक सुतावरं ॥

श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं ।
भजु दीनबंधु दिनेश दानवदै त्यवंशनिकंदनं ।
रघुनंद आंनदकंद कोशलचंद दशरथनंदनं ॥

श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं ॥
सिर मुकुट कूंडल तिलक चारु उदारु अंग विभुषणं ।
आजानु भुजा शरा चाप धरा, संग्राम जित खर दुषणं ॥

भुजा शरा चाप धरा, संग्राम जित खर दुषणं ॥
इति वदित तुलसीदास शंकरशेषमुनिमनरंजनं ।
मम ह्रदयकंजनिवास कुरु, कमदि खल दल गंजनं ॥

Share this story