Samachar Nama
×

श्रावन स्पेशल: ये दो कारण बना रहे है इस बार सावन के महीने को बेहद खास

जयपुर । सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है । सावन का महीना शिव भक्तो के लिए बेहद खास होता है । सावन 17 जुलाई बुधवार से शुरू हो गया है। तथा 15 अगस्त को अंतिम दिन होगा । इस साल सावन में 4 सोमवार और 4 मंगलवार पड़ने की वजह से इसे विशेष
श्रावन स्पेशल: ये दो कारण बना रहे है इस बार सावन के महीने को बेहद खास
जयपुर ।  सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है । सावन का महीना शिव भक्तो के लिए बेहद खास होता है । सावन 17 जुलाई बुधवार से शुरू हो गया है। तथा 15 अगस्त को अंतिम दिन होगा । इस साल सावन में  4 सोमवार और 4 मंगलवार पड़ने की वजह से इसे विशेष सुबह माना जा रहा है। इस दौरान सोमवार व्रत से भगवान शिव को प्र्शन्न कर मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है । तो वहीं मंगलवार माता पार्वती को समर्पित है। इस लिए इस दौरान दोनों का पूजा का विशेष महत्व हैं।
श्रावन स्पेशल: ये दो कारण बना रहे है इस बार सावन के महीने को बेहद खास
ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान शिव के साथ साथ माता पार्वती की पूजा कर जीवन में कल्याण और मंगल की प्राप्ति होती है ।
श्रावन स्पेशल: ये दो कारण बना रहे है इस बार सावन के महीने को बेहद खास
इतना ही नहीं इस बार सावन शिवरात्रि 30 जुलाई को है । तथा हिन्दू धर्म के शास्त्रों के अनुसार सावन महीने में शिवरात्रि पर भगवान शंकर को जल चढ़ाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। तथा भगवान शिव प्रसन्न होकर अभय वर प्रदान करते हैं ।
श्रावन स्पेशल: ये दो कारण बना रहे है इस बार सावन के महीने को बेहद खास
ऐला माना जाता है कि भगवान शिव अपने अपने भक्तो की इछाओ को पूर्ण करते है । इस साल सावन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि पर पूजा करने का शुभ महूर्त सुबह-9 बजे से दोपहर-1 बजे तक माना जा रहा है ।
श्रावन स्पेशल: ये दो कारण बना रहे है इस बार सावन के महीने को बेहद खास
इस महीने में भगवान शिव जी की अराधना करने से वे अपने भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं । सावन में हर रोज नित्य कर्म से निवृत्त होकर भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है ।
ये दो कारण बना रहे है इस बार सावन के महीने को बेहद खास

Share this story