Samachar Nama
×

श्राद्ध में न पड़ जाए शनि की टेढ़ी नजर

जन्म कुंडली में शनि मेष राशि में बैठकर पंचम भाव पर अपनी नजर डालें। वही पंचम भाव का स्वामी नीच के शनि से दृष्ट हो तो विद्या प्राप्ति में बाधा आती हैं वही पंचम भाव का स्वामी और बृहस्पति शुभ भावों में ना होने की वजह विद्या प्राप्ति में विलंब करते हैं। वही मजदूरों का हक मारने और किसी का पैसा जमीन जायदाद हड़पने पर शनि रुष्ट हो जाते हैं
श्राद्ध में न पड़ जाए शनि की टेढ़ी नजर

श्राद्ध पक्ष की शुरूवात हो चुकी हैं वही श्राद्ध का विशेष महत्व माना जाता हैं वही अगर जन्म कुंडली में शनि मेष राशि में बैठकर पंचम भाव पर अपनी नजर डालें। वही पंचम भाव का स्वामी नीच के शनि से दृष्ट हो तो विद्या प्राप्ति में बाधा आती हैं वही पंचम भाव का स्वामी और बृहस्पति शुभ भावों में ना होने की वजह विद्या प्राप्ति ​में विलंब करते हैं।श्राद्ध में न पड़ जाए शनि की टेढ़ी नजरवही मजदूरों का हक मारने और किसी का पैसा जमीन जायदाद हड़पने पर शनि रुष्ट हो जाते हैं और पढ़ाई लिखाई में बाधा डालते हैं नवम भाव पर नीच के शनि की दृष्टि होने से विद्या प्राप्ति में मुश्किलें आती हैं वही पितरों के प्रति आदर भाव न रखने से भी राहु का दुष्प्रभाव आता हैं। श्राद्ध में न पड़ जाए शनि की टेढ़ी नजरजानिए कौन से कर्म शनिदेव को नाराज करते हैं—
हरे भरे पेड़ पीपल या बरगद का पेड़ कटवाने से शनि रुष्ट हो जाते हैं वही बिना कारण के गर्भपात करवाने से शनि नाराज होते हैं अपने बड़े बुजुर्गों और महिलाओं का अनादर करने से शनि शुभ फल नहीं देता हैंं वही घर के मुख्य द्वार के आसपास गंदगी रखने से शनि नाराज होते हैं।श्राद्ध में न पड़ जाए शनि की टेढ़ी नजर

ये काम करने से बचें—
किसी भी मजदूर या कर्मचारी का हक मारने से भी शनि रुष्ट होते हैं मन में लालच की भावना रखने से भी शनि अच्छा फल नहीं देते हैं। वही हर अमावस्या पर पितरों के नाम से जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ भी दान नहीं करते हैं।श्राद्ध में न पड़ जाए शनि की टेढ़ी नजर

पितृपक्ष में मिलेगा संतान प्राप्ति का उपाय—
पितृपक्ष में पित पत्नी एक साथ मिलकर संतान गोपाल का अनुष्ठान जरूर करवाएं। वही पितृपक्ष में बृहस्पतिवार का उपवास अवश्य रखें। प्रतिदिन सुबह एक बार गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें। पति पत्नी एक पीतल या सोने का छल्ला तर्जनी उंगली में जरूर धारण करें।श्राद्ध में न पड़ जाए शनि की टेढ़ी नजर

जन्म कुंडली में शनि मेष राशि में बैठकर पंचम भाव पर अपनी नजर डालें। वही पंचम भाव का स्वामी नीच के शनि से दृष्ट हो तो विद्या प्राप्ति में बाधा आती हैं वही पंचम भाव का स्वामी और बृहस्पति शुभ भावों में ना होने की वजह विद्या प्राप्ति ​में विलंब करते हैं। वही मजदूरों का हक मारने और किसी का पैसा जमीन जायदाद हड़पने पर शनि रुष्ट हो जाते हैं श्राद्ध में न पड़ जाए शनि की टेढ़ी नजर

Share this story