Samachar Nama
×

निशानेबाजी : विजयवीर सिद्धू ने जूनियर विश्व कप में जीता तीसरा स्वर्ण

विजयवीर सिद्धू ने यहां जारी जूनियर आईएसएसएफ विश्व कप में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने मंगलवार को राजकंवर सिंह संधू, आर्दश सिंह के साथ मिलकर 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम कर लिया। इसी टीम के सदस्य आदर्श का यह इस विश्व कप में यह दूसरा स्वर्ण है। वहीं, पुरुषों
निशानेबाजी : विजयवीर सिद्धू ने जूनियर विश्व कप में जीता तीसरा स्वर्ण

विजयवीर सिद्धू ने यहां जारी जूनियर आईएसएसएफ विश्व कप में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने मंगलवार को राजकंवर सिंह संधू, आर्दश सिंह के साथ मिलकर 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम कर लिया। इसी टीम के सदस्य आदर्श का यह इस विश्व कप में यह दूसरा स्वर्ण है।

वहीं, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत पदक हृदय हजारिका, यश वर्धन और पार्थ माखिजा के नाम रहा था। भारतीय टीम ने 1877.4 का स्कोर कर दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक अपने नाम कर लिया। टीम सिर्फ .4 के स्कोर से भारतीय टीम चीन की टीम से पहले स्थान से हाथ धो बैठी।

अभी तक पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर चल रहा है। उसके हिस्से अभी तक कुल 16 पदक हैं, जिनमें से सात स्वर्ण हैं।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story

Tags