Samachar Nama
×

शोएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को बताया फिक्सर , दिया बयान

शोएब अख्तर ने हाल ही अपने बयान से विश्व क्रिकेट में तहलका मचाया है । दरअसल शोेएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को फिक्सर करार दिया है। शोेएब अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में फिक्सिंग के लिए बदनाम रहे हैं, कई खिलाड़ियों के नाम इससे जुड़ चुके हैं।
शोएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को बताया फिक्सर , दिया बयान

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) शोएब अख्तर ने हाल ही अपने बयान से विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है । दरअसल शोएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को फिक्सर करार दिया है। शोेएब अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग आरोप लगाया है।

शोएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को बताया फिक्सर , दिया बयान अख्तर ने कहा है कि वे 21 लोगों के खिलाफ मैच खेल रहे थे जिसमें 11 लोग विपक्षी टीम के और 10 लोग अपनी टीम के थे। कही ना कहीं अख्तर के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट  टीम को लेकर  सवाल खड़े हो गए हैं वैसे भी पाकिस्तानी खिलाड़ी फिक्सिंग के लिए बदनाम रहे हैं और प्रतिबंध भी झेल चुके हैं। शोएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को बताया फिक्सर , दिया बयान बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट पर 2011 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पहले ही प्रतिबन्ध लग चुका है। पाकिस्तान के एक टीवी शो में बात करते शोएब अख्तर ने कहा कि मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि मैं कभी पाकिस्तान को धोखा नहीं दे सकता, कभी मैच फिक्सिंग नहीं करूंगा लेकिन मैं सटोरियों से घिरा हुआ था। शोएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को बताया फिक्सर , दिया बयान मैं उस वक्त 21 लोगों के खिलाफ खेल रहा था, 11 उनके और 10 अपने। किसे मालूम कौन सट्टेबाज था। शोएब अख्तर ने अपने इस बयान से अपने उस वक्त के सभी साथ ही खिलाड़ियों को पर प्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाया है। बता दें कि विश्व क्रिकेट में फिक्सिंग को लेकर चर्चा तेज हैं बीते दिनों ही बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लगाया गया है। दरअसल उन्होंने फिक्सिंग के लिए मिले ऑफर की जानकारी आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी थी।शोएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को बताया फिक्सर , दिया बयान

शोएब अख्तर ने हाल ही अपने बयान से विश्व क्रिकेट में तहलका मचाया है । दरअसल शोेएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को फिक्सर करार दिया है। शोेएब अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में फिक्सिंग के लिए बदनाम रहे हैं, कई खिलाड़ियों के नाम इससे जुड़ चुके हैं। शोएब अख्तर ने पूरी पाक टीम को बताया फिक्सर , दिया बयान

Share this story