‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिस्सा बनने पर Shivangi Joshi ने किया गर्व

लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के वर्तमान प्लॉट में महिला प्रमुख की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शिवांगी जोशी को लगता है कि प्रतिष्ठित शो का अहम हिस्सा होना एक आशीर्वाद है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ मंगलवार को धरावाहिक के 12 साल पूरे हो गए हैं, वहीं इस दौरान धारावाहिक ने अपना 3,300 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।
लीड रोल अभिनेत्री शिवांगी ने आईएएनएस से कहा, “भावना उत्कृष्ट और महान है। मुझे कुछ बेहतरीन अभिनेताओं और चालक दल के साथ स्पेस साझा करने का सौभाग्य मिला है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हिस्सा बनना एक आशीर्वाद है।
इस धारावाहिक में शिवांगी नायरा का किरदार निभा रही हैं।
अभिनेत्री के मुताबिक धारावाहिक की यूएसपी अच्छे डायरेक्शन, अद्भूत स्क्रिप्ट, कहानी और हमारे गुरु और निर्माता राजन शाही सर की विजन के बदौलत है।
शिवांगी को उनकी भूमिका नायरा के लिए काफी फेम मिला।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस