Shilpa Shinde on Gangs of Filmistan Format: क्या शुरू होने से पहले शिल्पा शिंदे ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ छोड़ने की तैयारी में
छोटे परदे की मशहूर शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे हर घर में पॉपुलर है। उन्होंने अपने अंगूरी भाभी के किरदार से आज दर्शकों के दिलों में काफी अच्छी जगह बनाई है। जिससे वो हर घर में पहचानी जाती है। अब जल्द ही शिल्पा शिंदे को आपको टीवी के नए शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में देखने वाले है जो आज यानी 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। लेकिन इस शो के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा लगता है कि शिल्पा शिंदे टीवी के नए शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आने वाली है। खबरें सामने आ रही हैं कि शिल्पा अपने इस नए शो से खुश नहीं है वो इसको छोड़ना चाहती है।
हाल ही में एक खास बातचीत में खुद शिल्पा ने इस बारे में खुलासा किया है। टाइम्स आफ इंडिया से हाल ही में बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा कि उनसे इस शो को लेकर मेकर्स ने झूठ बोला है। शिल्पा ने बताया कि मेकर्स ने उनसे कहा था कि उनको सप्ताह में सिर्फ दो बार ही शूट करना है लेकिन रोज 12 घंटे शूट कर हम रोज कर रहे हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा कि उन्होंने इस शो में काम करने के लिए सिर्फ एक ही शर्त रखी थी कि वो सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करेंगी। लेकिन उनको बाद में पता चला कि सुनील ग्रोवर इस शो का हिस्सा है। इसके बाद जब उन्होंने मेकर्स ने बात की तो मेकर्स ने उनको पूरी कास्ट के बारे में बताया। साथ ही मेकर्स ने कहा कि सुनील ग्रोवर का उनके पार्ट के साथ कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान कलाकार को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिलता जबकि कपिल के शो में ऐसा नहीं होता है। जब सेट पर सुनील होते हैं तो कोई कुछ नहीं कर पाता। शिल्पा शिंदे की इन बातों से साफ जाहिर होता है कि वो इस शो से बिल्कुल खुश नहीं है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में वो इस शो को छोड़ भी सकती है।
Saif Ali Khan: जब नाइट क्लब में हुआ था सैफ अली खान पर हमला
बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का कंगना रनौत ने किया पर्दाफाश

