Samachar Nama
×

शिल्पा ने 21 की उम्र मे सोचा था बेटी का नाम,जानें क्या है अर्थ

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपनी बेटी को लेकर कहा कि वो 5 साल से इस पल का इंतजार कर रही है।आखिरकार उनके बचपन का सपना पूरा हुआ शिल्पा ने 21 साल की उम्र में बेटी का नाम सोच लिया था जो कि है(Samisha) संस्कृत शब्द SA (सा) से बना है, जिसका मतलब (जैसा होना) है और MISHA रशियन नाम है यानी गॉड जैसा कोई।
शिल्पा ने 21 की उम्र मे सोचा था बेटी का नाम,जानें क्या है अर्थ

बॉलीवुड के गलियारो में सितारो की जिंदगी में ट्वीस्ट एंड टर्न्स तो आते ही रहते है ऐसे में आज हम बात कर रहे है एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बारे में जिन्होनें हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के जन्म का एलान किया।जी हां बीते दिन ही 21 फरवरी को यह जानकारी देते हुए शिल्पा ने फैंस को हैरानी में डाल दिया ऐसे में बता दें कि बेटे वियान के 7 साल बाद उनके घर बेटी हुई है।आपको बता दें कि इस दौरान शिल्पा और राज सरोगेसी के जरिए पैरंट्स बने हैं ।दोनो ने बेटी के नामकरण के साथ ही पहली तस्वीर शेयर की है जिसमें बेटी का नाम है समिषा शेट्टी।शिल्पा ने 21 की उम्र मे सोचा था बेटी का नाम,जानें क्या है अर्थ शिल्पा ने 21 की उम्र मे सोचा था बेटी का नाम,जानें क्या है अर्थ शिल्पा ने 21 की उम्र मे सोचा था बेटी का नाम,जानें क्या है अर्थ

अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए शिल्पा ने समीषा को जूनियर शिल्पा बताया है तो वही उन्होनें बताया कि 5 फरवरी 2020 को उन्हें यह बेटी सरोगेसी से हुई है।अब हाल ही में अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए शिल्पा ने काफी भावुकता से इस सफर को याद किया।एक बेवसाइड से बात करते हुए शिल्पा कहती है कि वियान के जन्म के समय हम पूरी तरह से तैयार थे और वियान की परवरिश पर भी काफी फोकस किया अब इसके दो साल बाद हम करीब 5 साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आपको याद हो तो मैंने फिल्म निकम्मा साइन की और फिर अगली फिल्म हंगामा के लिए कमिट कर दिया और फिर मुझे यह खुशखबरी फरवरी में मिली कि हम फिर से पैरंट्स बनने वाले हैं। शिल्पा ने ये भी बताया को अपनी इस खुशी को पूर्ण रुप से जाहिर करने के लिए मैनें पूरे महीने लगकर अपने वर्क शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म किया है।शिल्पा ने 21 की उम्र मे सोचा था बेटी का नाम,जानें क्या है अर्थ

शिल्पा ने कहा कि लॉन्ग ब्रेक के बाद टीम ने भी मेरा पूरा साथ दिया।फिल्म की शूटिंग हम तय समय से पहले खत्म करने में सफल हुए।शिल्पा ने बताया कि बेटी का नाम उन्होनें अपनी 21 साल की उम्र से सोच लिया था बचपन से बेटी के सपने देख रही शिल्पा ने अपनी बेटी के नाम का अर्थ बताते हुए कहा कि यह नाम (Samisha) संस्कृत शब्द SA (सा) से बना है, जिसका मतलब (जैसा होना) है और MISHA रशियन नाम है यानी गॉड जैसा कोई। आप इस नाम को हमारी देवी लक्ष्मी समझ सकते हैं और उनकी यह फैमिली पूरी हो गई है।बता दें शिल्पा की आगामी फिल्म निकम्मा और हंगामा 2 है जो कि इसी साल रिलीज होने वाली है।शिल्पा ने 21 की उम्र मे सोचा था बेटी का नाम,जानें क्या है अर्थ

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपनी बेटी को लेकर कहा कि वो 5 साल से इस पल का इंतजार कर रही है।आखिरकार उनके बचपन का सपना पूरा हुआ शिल्पा ने 21 साल की उम्र में बेटी का नाम सोच लिया था जो कि है(Samisha) संस्कृत शब्द SA (सा) से बना है, जिसका मतलब (जैसा होना) है और MISHA रशियन नाम है यानी गॉड जैसा कोई। शिल्पा ने 21 की उम्र मे सोचा था बेटी का नाम,जानें क्या है अर्थ

Share this story