Samachar Nama
×

मैदान के बहार सोशल मीडिया पर ये बात कह कर धवन ने मचा दिया धमाल

भारत के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के लोकप्रियता भी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है, उनकी मैदान खेली जाने वाली धाकड़ बल्लेबाजी के तो ना जाने कितने फैंस है, हर मैच में धमाल करके वे अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं । चैंपयिंस ट्रॉफी में इन दिनों शिकऱ अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं ।
मैदान के बहार सोशल मीडिया पर ये बात कह कर धवन ने मचा दिया धमाल

भारत के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के लोकप्रियता भी अपनी चरम सीमा पर  पहुंच गई  है, उनकी मैदान खेली जाने वाली धाकड़ बल्लेबाजी के तो ना जाने कितने फैंस है, हर मैच में धमाल करके वे अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं । चैंपयिंस  ट्रॉफी में इन दिनों शिकऱ अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं ।  इनक महत्वपूर्ण योगदान को टीम को जिताने में रहा है।

पर शिखर धवन इन दिनों अपनी मैदान पारी की वजह से नहीं बल्कि मैदान के बहार कुछ कर देेने की वजह से चर्चा में आगए हैं । ये बात सब ही जानते हैं कि शिखर मैदान के बहार सोशल मीडिया के मध्यम से धमाल मचाते  रहते हैं । अब 13 जून को ही उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमेें धवन, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे अपनी बीवियों  आयशा मुखर्जी, रितिका और राधिका के साथ नजर आ रहे हैं ।

मैदान के बहार सोशल मीडिया पर ये बात कह कर धवन ने मचा दिया धमाल

साथ इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बीवियां सेट मतलब सब सेट, और हम चले बर्मिंघम। बता दें की 15 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बर्मिंघम में ही होने वाला है। अब तक इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को करीब 84,400 लोग लाइक कर चुके हैं।धवन के द्वारा फोटो पोस्ट होने के साथ ही वह तुरंत वायरल होगई थी । तमाम फैंस इस पोस्ट तरह तरह के कमेंट भी करने लगे थे ।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

विराट कोहली की इस पेटिंग को करीब 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया , आखिर इतनी अनोखी क्यों है ये पेंटिंग

सेमीफाइनल पाक vs इंग्लैंड : टूर्नामेंट में अजय रहने वाली इंग्लैंड पर, आखिर किस बात का दबाव बना हुआ है इस मैच में 

BCCI ने लिया है एक अहम फैसला, अब इन क्रिकेटरों की किस्मत खुलने वाली है

ICC बल्लेबाज रैकिंग में विराट पहुंचे नंबर 1 पर, जानिए और किस भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है इसमें

सौरव गांगुली से शर्त हार बैठा ये क्रिकेटर, अब इस अपने ही देश के विरुद्ध करना होगी ये काम

Share this story