Samachar Nama
×

शिखर धवन ने IPL में रचा इतिहास, इस मामले में की विराट- रैना की बराबरी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। शिखर धवन ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। शिखर धवन ने मैच में 61 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली । धवन ने आईपीएल में लगातार दूसरा शतक जड़ने का काम किया। KXIP vs DC: धवन ने जड़ी लगातार दूसरी सेंचुरी, IPL
शिखर धवन ने  IPL में रचा इतिहास, इस मामले में की विराट- रैना की बराबरी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। शिखर धवन ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। शिखर धवन ने मैच में 61 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली । धवन ने आईपीएल में लगातार दूसरा शतक जड़ने का काम किया।

KXIP vs DC: धवन ने जड़ी लगातार दूसरी सेंचुरी, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

शिखर धवन ने  IPL में रचा इतिहास, इस मामले में की विराट- रैना की बराबरी धवन ने अपनी इस पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे बड़े बल्लेबाजों की बराबरी की ।मैच में 63 रन बनाते हुए धवन ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी और चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। शिखर धवन के नाम अब 169 मैचों में 35.02 की औसत से 126.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 5044 रन दर्ज हो गए हैं।

IPL 2020 KXIP vs DC : शिखर धवन ने जड़ा शतक, दिल्ली ने पंजाब को दिया 165 का लक्ष्य

शिखर धवन ने  IPL में रचा इतिहास, इस मामले में की विराट- रैना की बराबरी धवन ने इस दौरान दो शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनके बल्ले से 575 चौके और 106 छक्के निकले हैं। गौरतलब है कि आईपीएल में पांच हजार रने पूरे करने के मामले में धवन से पहले विराट कोहली(5759), सुरेश रैना(5368), रोहित शर्मा(5158), डेविड वॉर्नर(5037) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Yuvraj Singh ने कर डाली भविष्‍यवाणी, IPL 2020 का फाइनल खेलेंगी ये दो टीमें

शिखर धवन ने  IPL में रचा इतिहास, इस मामले में की विराट- रैना की बराबरी डेविड वॉर्नर ने भी इस सीजन में ही इस मुकाम पर पहुंचने वाले खिलाड़ी बने थे और उन्होंने सबसे तेज यह कारनामा किया था।। बता दें कि धवन इस सीजन में अब अलग रंग में नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों रन बनाने के लिए संघर्ष करने के बाद धवन अब तूफानी जलवा दिखाने काम कर रहे हैं। बता दें कि शिखर धवन के प्रदर्शन का फायदा दिल्ली कैपिटल्स को भी मिला है और वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और खिताब भी अपने नाम कर सकती है।शिखर धवन ने  IPL में रचा इतिहास, इस मामले में की विराट- रैना की बराबरी शिखर धवन ने  IPL में रचा इतिहास, इस मामले में की विराट- रैना की बराबरी

Share this story