Samachar Nama
×

Shehla Rashid Vs Father: शेहला रशीद विवादों से घिरी, 3 करोड़ लेने का आरोप…

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद एक बार फिर से विवादों में है। इस बार शेहला पर आरोप उनके पिता ने ही लगाए हैं। शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शेहला देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। शेहला रशीद के पिता ने जम्मू
Shehla Rashid Vs Father: शेहला रशीद विवादों से घिरी, 3 करोड़ लेने का आरोप…

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद एक बार फिर से विवादों में है। इस बार शेहला पर आरोप उनके पिता ने ही लगाए हैं। शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शेहला देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। शेहला रशीद के पिता ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनकी बेटी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटियों और पत्नी से जान का खतरा होने का भी हवाला दिया है।

Shehla Rashid Vs Father: शेहला रशीद विवादों से घिरी, 3 करोड़ लेने का आरोप… पिता ने चिट्ठी में लिखा है कि शेहला को विदेश से तीन करोड़ रुपेय का ऑफर दिया गया था।  कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली ने शेहला को जेकेपीएम पार्टी में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था। शेहला के खिलाफ ये कोई पहला केस नहीं है जब वो किसी भी विवाद में पड़ी हो। इससे पहले भी शेहला कई बार विवादों से घिरी रह चुकी है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर भी शेहला रशीद विवादों में रह चुकी है।

Shehla Rashid Vs Father: शेहला रशीद विवादों से घिरी, 3 करोड़ लेने का आरोप…

370 हटाने के मुद्दे पर वो कई बार बयान दे चुकी है। शेहला रशीद ने अगस्त 2019 में भारतीय सेना पर की आरोप लगाए थे। उस दौरान शेहला ने कहा था कि सेना कश्मीरियों पर अत्याचार कर रही है। शेहला राजनीति में भी एंट्री ले चुकी हैं. राजनीति में उनका आना भी किसी विवाद से कम नहीं था। भारत विरोधी बयानबाजी के कारण भी शेहला विवादों में रहती हैं।

Read More…
Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, सरकार के न्यौते पर बैठक जारी…
GHMC Election 2020: हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज, बीजेपी-ओवैसी और TRS में कांटे की टक्कर…

Share this story