Samachar Nama
×

शशि थरूर ने सरकार पर साधा निशाना कहा,’NDA मतलब नो डेटा अवेलेबल’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को ट्विटर पर एक कार्टून शेयर करते हुए व्यंगात्मक अंदाज में केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोला। शशि थरूर ने ट्विटर पर पोस्टर साझा कर NDA की नई फुल फ़ार्म नो डेटा अवलेबल बताई हैं। उन्होंने लिखा,”प्रवासी मजदूरों पर कोई डेटा नहीं है, किसानों की आत्महत्या पर भी
शशि थरूर ने सरकार पर साधा निशाना कहा,’NDA मतलब नो डेटा अवेलेबल’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को ट्विटर पर एक कार्टून शेयर करते हुए व्यंगात्मक अंदाज में केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोला।

शशि थरूर ने ट्विटर पर पोस्टर साझा कर NDA की नई फुल फ़ार्म नो डेटा अवलेबल बताई हैं।
उन्होंने लिखा,”प्रवासी मजदूरों पर कोई डेटा नहीं है, किसानों की आत्महत्या पर भी कोई डेटा नही है.फिस्कल स्टीमुलस पर गलत डेटा है,कोविड से हुई मौतों पर भी भ्रामक डेटा ह,जीडीपी ग्रोथ को लेकर कोई साफ डेटा नहीं है- इस सरकार ने NDA टर्म की परिभाषा ही बदल दी है।”शशि थरूर ने सरकार पर साधा निशाना कहा,’NDA मतलब नो डेटा अवेलेबल’दरअसल संसद में सरकार से किसानों की आत्महत्या,लॉकडाउन में मरने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या, कोरोनावायरस के चलते रोजगार गंवाने वाले लोगों की संख्या, देश में अवैध प्रवासियों की संख्या,कोविड के चलते जान गंवाने वाले हेल्थकेयर कर्मचारियों और डॉक्टरों की संख्या और देश में कुल प्लाज्मा बैंक की संख्या को लेकर आकड़े पूछे गए हैं,लेकिन सरकार के पास इनपर कोई जवाब नहीं है।पिछले हफ्ते लॉकडाउन में प्रवासियों की मौत के बाद अब किसानों की मौत को लेकर भी सरकार ने कहा है कि उसके पास आंकड़े नहीं है। जिसके बाद विपक्ष सरकार पर लगातार जबरदस्त हमले बोल रही है।

बताते दे की राज्यसभा द्वारा किसानों की आत्महत्या को लेकर सवाल पूछें जाने पर सरकार ने कहा है कि राज्यों ने आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं।अवैध प्रवासियों पर सरकार का कहना है कि ‘प्रक्रिया चल रही है’।गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में सोमवार को बताया था कि ‘अवैध प्रवासी भारत में ‘बहुत गुप्त तरीके से छुप-छुपाकर’ आते हैं, ऐसे में उनका पता लगाना, हिरासत में लेना और फिर उन्हें वापस भेजने की ‘प्रक्रिया चल रही है।’

इससे पहले रविवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सरकार के पास आंकड़ों के अभाव को लेकर निशाना साधा था।

Share this story