Samachar Nama
×

Share Market Live :कोरोना ने फिर तोड़ी शेयर बाजार की कमर

गुरूवार को एक बार फिर से शेयर बाजार पर कोरोना की बुरी नजर दिखी। आज सेंसेक्स 204.09 अंक और निफ्टी 77 पॉइंट नीचे खुला। इससे पहले मंगलवार को तो शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। अब तक के कारोबार की बात करे तो सेंसेक्स 501 अंक और निफ़्टी 145 अंक तक नीचे पहुंच
Share Market Live :कोरोना ने फिर तोड़ी शेयर बाजार की कमर

गुरूवार को एक बार फिर से शेयर बाजार पर कोरोना की बुरी नजर दिखी। आज सेंसेक्स 204.09 अंक और निफ्टी 77 पॉइंट नीचे खुला। इससे पहले मंगलवार को तो शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। अब तक के कारोबार की बात करे तो सेंसेक्स 501 अंक और निफ़्टी 145 अंक तक नीचे पहुंच चुकाहै।  प्राइवेट बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। दुनियाभर के बाजारों की बात करे तो वहां पर अधिकतर बढ़त देखने को मिलीShare Market Live :कोरोना ने फिर तोड़ी शेयर बाजार की कमर

  • हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 83 अंको की बढ़त देखी गयी है, वो फिलहाल 29,080 पर करोबार कर रहा है
  • चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में भी 3 अंको की मामूली बढ़त देखी गयी है। वो फिलहाल 3,476 पर कारोबार कर रहा है
  • कोरिया की बात करे तो उसका कोस्पी इंडेक्स में 13 अंकों की मामूली बढ़त दर्ज की गयी है और ये 3,189 पर कारोबार कर रहा हैShare Market Live :कोरोना ने फिर तोड़ी शेयर बाजार की कमर
  • ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में 26 अंको की बढ़त देखी गयी है और ये फिलहाल 7,285 पर है
  • जापान के निक्केई इंडेक्स में 590 अंको की बढ़त नजर आई है और ये 29,099 पर कारोबार कर रहा है।Share Market Live :कोरोना ने फिर तोड़ी शेयर बाजार की कमर

अमेरिका के बाजारो में बुधवार को बढ़त देखने को मिली थी । डाउ जोंस के शेयर में 0.93  फीसदी की बढ़त देखी गयी, और ये 316.01 अंक ऊपर 34,137.30  पर बंद हुआ था। इसके अलावा अमेरिका के ही नैस्डैक में 1.19  प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी और ये 163.95 अंक ऊपर उठकर 13,950.20 पर बंद हुआ। इसके अलावा फ्रांस के और  जर्मनी के बाजार भी बढ़तके साथ बंद हुए।

 

Share this story