Samachar Nama
×

जानिए देवी मां के शक्तिपीठों के नाम

हर साल मुख्य रूप से दो नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती हैं वही हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक इस साल शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक रहेंगे। वैसे तो मां के मंदिरों में बहुत अधिकत ही भक्तों भी भीड़ देखने को मिल जाती हैं मगर नवरात्रि के नौ दिनों में मां के 51 शक्तिपीठों के दर्शन का विशेष ही महत्व होता हैं
जानिए देवी मां के शक्तिपीठों के नाम

हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण और खास माना जाता हैं वही हर साल मुख्य रूप से दो नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती हैं वही हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक इस साल शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक रहेंगे। वैसे तो मां के मंदिरों में बहुत अधिकत ही भक्तों भी भीड़ देखने को मिल जाती हैं मगर नवरात्रि के नौ दिनों में मां के 51 शक्तिपीठों के दर्शन का विशेष ही महत्व होता हैं वही नवरात्रि में इन शक्तिपीठ मंदिरों के दर्शन मात्र से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देवी मां के शक्तिपीठों के बारे में, तो आइए जानते हैं।जानिए देवी मां के शक्तिपीठों के नाम

जानिए शक्तिपीठों के नाम—
कालीपीठ— कालिका कोलकाता, कामगिरी— कामाख्या असम, तारा तेरणी भुवनेश्वर, पडा बिमला उड़ीसा, किरीट— विमला पश्चिम बंगाल, उमा उत्तरप्रदेश, करवीरपुर या शिवहरकर महाराष्ट्र, श्रीपर्वत— श्री सुंदरी कश्मीर, वाराणसी— विशालाक्षी उत्तरप्रदेश, सर्वेशेल या गोदावरीतीर आंध्रप्रदेश, विरजा— विरजाक्षेत्रा उड़ीसा, मानसा दाक्षायणी तिब्बत, महामाया नेपाल, हिंगलाज पकिस्तान, सुगंधा— सुनंदा बांग्लादेश, महामाया कश्मीरजानिए देवी मां के शक्तिपीठों के नाम

ज्वालामुखी— सिद्धिदा हिमाचल प्रदेश, वैद्यनाथ— जयदुर्गा झारखंड,गंडकी नेपाल, बहुला बंगाल, उच्चयिनी— मांगल्य चंडिका बंगाल, त्रिपुर सुंदरी त्रिपुरा, चट्टल— भवानी बांग्लादेश, त्रिस्त्रोता भ्रामरी पश्चिमबंगाल, प्रयाग ललिता उत्तर प्रदेश, जयंती आसाम, युगाद्या भूतधात्री पश्चिम बंगाल, कन्याश्रम सर्वाणी कन्याकुमारी, कुरुक्षेत्र— सावित्री हरियाणा, मणिदेविक— गायत्री अजमेर, श्रीशैल— महालक्ष्मी बांग्लादेश, कांची— देवगर्भा बोलीपुर

जानिए देवी मां के शक्तिपीठों के नाम

पंचसागर— वाराही उत्तर प्रदेश, करतोयातट— अपर्णा ढाका, विभाष—कपालिनी पश्चिम बंगाल, कालमाधव—देवी काली मध्यप्रदेश, शोणदेश—नर्मदा मध्यप्रदशे, रामगिरी— शिवानी उत्तरप्रदेश, शुचि—नारायणी तमिलनाडु, प्रभास— चंद्रभागा गुजरात, भैरवपर्वत— अवंती मध्यप्रदेश, जनस्थान—भ्रामरी महाराष्ट्र, रत्नावली—कुमारी कोलकाता, मिथिला— उमा भारत नेपाल सीमा पर, नलहाटी— कालिका पश्चिम बंगाल, देवघर— बैद्यनाथ झारखंड।

जानिए देवी मां के शक्तिपीठों के नाम

हर साल मुख्य रूप से दो नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती हैं वही हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक इस साल शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक रहेंगे। वैसे तो मां के मंदिरों में बहुत अधिकत ही भक्तों भी भीड़ देखने को मिल जाती हैं मगर नवरात्रि के नौ दिनों में मां के 51 शक्तिपीठों के दर्शन का विशेष ही महत्व होता हैं जानिए देवी मां के शक्तिपीठों के नाम

Share this story